Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में बिहार में 11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदान

छठे चरण में बिहार की 40 सीटों में से आठ सीटों वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में मतदान हो रहे हैं।

12:18 PM May 12, 2019 IST | Desk Team

छठे चरण में बिहार की 40 सीटों में से आठ सीटों वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में मतदान हो रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार में आठ सीटों पर रविवार को शंतिपूर्ण मतदान जारी हैं। पहले चार घंटे यानी सुबह 11 बजे तक 21.52 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। छठे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में मतदान हो रहे हैं।

इन क्षेत्रों में 1.38 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए 13,973 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक इन सीटों पर दिन के 11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 25.50 प्रतिशत मतदान वैशाली में हुआ है जबकि सबसे कम 18.30 मतदान महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।

प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करवाकर मतदान प्रारंभ कर दिया गया। इन क्षेत्रों से 16 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। पूर्वी चंपारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण से जुड़ी बेहद अहम बातें !

इस चरण के मतदान में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जैसे दिग्गजों के राजनीति भविष्य का फैसला होगा।

मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बलों की तैनाती की गई है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 96,000 से ज्यादा मतदानकर्मी लगाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर विधानसभा क्षेत्रों तथा वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है। अब तक पहले पांच चरणों में 24 सीटों पर मतदान हो चुका है। छठे चरण के बाद सातवें चरण के तहत 19 मई को आठ सीटों पर मतदान होंगे और मतगणना 23 मई को होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article