For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar कैबिनेट का बड़ा फैसला, पुनौरा धाम के कलाकारों को मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

12:59 PM Jul 01, 2025 IST | Himanshu Negi
bihar कैबिनेट का बड़ा फैसला  पुनौरा धाम के कलाकारों को मिलेगी 3000 रुपये पेंशन
bihar CM nitish kumar

Bihar: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसलों के सात ही 24 एजेंडों को हरी झंडी दिखाई गई। साथ ही पुनौरा धाम के कलाकारों को 3 हजार हर महीने पेंशन देने का भी फैसला लिया गया है। बता दें कि बैठक में पुनौरा धाम के विकास के लिए करोड़ो रुपये की सौगात दी गई है। पुनौरा धाम के लिए 882 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है। साथ ही गुरु शिष्य परंपरा योजना को शुरू करने के लिए भी मंजूरी मिल गई है। इस योजना के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।

कलाकारों को मिलेगी पेंशन

बिहार कैबिनेट ने कलाकारों के हित में फैसला लेते हुए CM कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत आर्थिक रुप से कमजोर कलाकारों को हर महिने 3 हजार रुपये की राशी दी जाएगी। जिससे कलाकारों को सहयोग और राज्य में लोक विरासत भी संरक्षित होगी।

नेचुरल फार्मिंग योजना को मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों के साथ ही नेचुरल फार्मिंग योजना को भी मंजूरी मिल गई है। इस योजना के लिए 36 करोड़ 35 लाख रुपये की राशी को मंजूरी दी गई है। बता दें कि इस योजना से राज्य में फसलों के उत्पादन के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने पर जोर दिया जाएगा साथ ही फसलों के लिए कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को भी कम किया जाएगा।

CM प्रतिज्ञा योजना

इस बैठक में CM प्रतिज्ञा योजना पर भी जोर दिया गया है। इस योजना के तहत DBT के जरिए लाभार्थियों को इंटर्नशिप राशी दी जाएगी। यह राशी 3  महीने से 12 तक दी जाएगी। वहीं पंचायती राज संस्थाओं को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के cm  चिकित्सा सहायता कोष से सहायता राशी दी जाएगी।

Also Read: वर्ष 2025 में GST संग्रह ने बनाया रिकॉर्ड, 22.08 लाख करोड़ पहुंचा संग्रह

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×