Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार: आज पूर्णिया में अमित शाह रैली को करेंगे संबोधित, बीजेपी ने जेडीयू नेताओं को दिया निमंत्रण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर है । इसके साथ ही वह किशनगंज का भी दौरा करने वाले है।

09:50 AM Sep 23, 2022 IST | Desk Team

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर है । इसके साथ ही वह किशनगंज का भी दौरा करने वाले है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर है । इसके साथ ही वह किशनगंज का भी दौरा करने वाले है। आज अमित शाह की रैली पूर्णिया जिले में आयोजित की गई, जिसकी तैयारियां बीजेपी की तरफ से पिछले कई दिनों से हो रही थी। अमित शाह के इस दौरे को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच में भी काफी चर्चा थी, क्योंकि पार्टी के नेता बार-बार दावा कर रहे थे कि गृहमंत्री बिहार का माहौल बिगाड़ने के लिए आ रहे है।
Advertisement
इसी के बाद बीते दिन रविशंकर प्रसाद ने साफ कह दिया था कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं। उन्हें किसी भी राज्य में जाने के लिए वहां के नेताओं से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को अमित शाह की रैली में शामिल होने का न्योता दे दिया है।
दरअसल संजय जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जेडीयू के साथ पिछले कई सालों से थे, इसलिए जेडीयू कार्यकर्ताओं का दर्द उनसे बेहतर तरीके से कोई नहीं समझ सकता है। नीतीश कुमार ने बीजेपी को धोखा देते हुए राजद के साथ हाथ मिलाया था। जिस वजह से जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच में भी काफी नाराजगी है। इसलिए बीजेपी जेडीयू कार्यकर्ताओं को अमित शाह की रैली में शामिल होने का आमंत्रण देती है और उन्हें अभी भी वही सम्मान मिलेगा, जो उन्हें पहले मिला करता था।
 इसी के साथ संजय जायसवाल ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के उस बयान पर भी जवाब दिया है। जिसमें तिवारी ने पिछले दिनों नीतीश कुमार को साल 2025 में आश्रम जाने की सलाह दे दी थी। इस पर जयसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवानंद तिवारी ने आरजेडी के भविष्य के प्लान को उजागर कर दिया है और यह बात सच है कि सीएम नीतीश कुमार के पास साल 2025 में आश्रम जाने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बचने वाला है, क्योंकि 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने वाली है।
Advertisement
Next Article