W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किस दिन होंगे बिहार चुनाव, मतदाताओं को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स

05:22 PM Oct 06, 2025 IST | Amit Kumar
किस दिन होंगे बिहार चुनाव  मतदाताओं को क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं  जानें ec की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स, फोटो (social media)
Advertisement

Bihar Assembly Election Highlights: बिहार चुनाव को लेकर सभी रजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरुआत में उन्होंने बताया कि राज्य में पांच साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग की प्रक्रिया दो हिस्सों में होती है – पहला, मतदाता सूची तैयार करना और दूसरा, चुनाव कराना।

Bihar Assembly Election Highlights: मतदाता सूची का शुद्धिकरण और सुधार

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, 24 जून 2025 से मतदाता सूची का शुद्धिकरण शुरू किया गया। 1 अगस्त को इसका ड्राफ्ट जारी किया गया था, और 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियों के लिए समय दिया गया। अंतिम सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित हुई। यदि अभी भी कोई गलती है तो मतदाता जिला अधिकारी (DM) के पास अपील कर सकते हैं।

Bihar Assembly Election Highlights
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स, फोटो (social media)

CEC Gyanesh Kumar Announcement: बिहार में 7.43 करोड़ से अधिक मतदाता

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 7.43 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिलाएं और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 7.2 लाख दिव्यांग, 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 14,000 शतायु (100 साल या उससे अधिक) मतदाता भी सूची में हैं। 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष आयु वर्ग) और 14.01 लाख नए मतदाता (18-19 वर्ष) भी इस बार पहली बार वोट डालेंगे।

Bihar Elections 2025: सुविधा से भरपूर मतदान केंद्र

बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 76,801 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में हैं। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। सभी केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा 1,350 मॉडल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां मतदाताओं को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी।

Bihar Assembly Election Highlights
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स, फोटो (social media)

चुनाव होंगे पारदर्शी और शांतिपूर्ण

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भरोसा दिलाया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे। उन्होंने SIR (Systematic Information Review) को लेकर यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों की मांग पर शुरू की गई थी, न कि आयोग की तरफ से एकतरफा।

Bihar Assembly Election Highlights
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स, फोटो (social media)

नई ऐप ‘ECI Net’ की लॉन्चिंग

चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव में एक नई डिजिटल पहल की जा रही है। ‘ECI Net’ नामक नया ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसे ‘मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स’ कहा जा रहा है। इस ऐप से चुनावी प्रक्रियाओं की निगरानी रियल-टाइम में की जा सकेगी।

BLO से संपर्क अब और आसान

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक और व्यवस्था की है। अब मतदाता अपने BLO (Booth Level Officer) से सीधे संपर्क कर सकते हैं। बिहार में 90,712 BLO, 243 ERO (Electoral Registration Officer) और 38 DEO (District Election Officer) तैनात हैं। मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संबंधित जिले का STD कोड लगाकर कॉल किया जा सकता है – जैसे पटना के लिए +91-612-1950।

Bihar Assembly Election Highlights
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य हाइलाइट्स, Bihar Assembly Election Highlights, फोटो (social media)

मतदान और परिणाम की तिथियां

  • बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे।
  • पहला चरण: 6 नवंबर 2025 (121 सीटें)
  • दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025 (122 सीटें)
  • परिणाम की घोषणा: 14 नवंबर 2025 को की जाएगी।
  • पूरा चुनाव 16 नवंबर से पहले संपन्न होगा।

यह चुनाव बिहार के लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

यह भी पढ़ें: बज गया चुनावी बिगुल, इस तारीख को इस विधानसभा क्षेत्र में होगा मतदान, जानें लास्ट चुनाव का पूरा समीकरण

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×