बिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?
पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की बगहा विधानसभा सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. यह सीट एनडीए का मजबूत गढ़ रही है, जहां पिछले 15 सालों से एनडीए का कब्जा रहा है. दो बार बीजेपी और एक बार जेडीयू ने यहां जीत दर्ज की है. अब 2025 के चुनाव में बीजेपी लगातार तीसरी जीत (हैट्रिक) की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार बगहा सीट पर कई लोगों की नजर है, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर युवा व्यवसायी रुपेश पाण्डेय का नाम तेजी से उभर रहा है. वे चंपारण के रहने वाले हैं और राजनीति में सक्रियता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं.
विधान परिषद चुनाव में हुई थी चर्चा
कुछ समय पहले तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव हुआ था, जिसमें रुपेश पाण्डेय ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. उस दौरान वे काफी लोकप्रिय हो गए थे और चुनाव जीतने की स्थिति में भी थे, लेकिन बाद में किसी कारणवश उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
इस बार टिकट के लिए दौड़ में सबसे आगे
बताया जा रहा है कि बगहा सीट इस बार बीजेपी या उसके सहयोगी दल जेडीयू के खाते में जा सकती है. साथ ही यह भी संभावना है कि रुपेश पाण्डेय बीजेपी, जेडीयू या लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से टिकट मांग सकते हैं. पार्टी चाहे जो हो, लेकिन उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है.
बिहार में उद्योग लगाने की योजना
रुपेश पाण्डेय केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि बिहार में औद्योगिक विकास को लेकर भी सक्रिय हैं. वे बिहार में उद्योग स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं. उनका मानना है कि इससे राज्य में युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन भी कम होगा. रुपेश पाण्डेय शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव लाने की सोच रखते हैं. वे बिहार के युवाओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं.

Join Channel