बिहार विधानसभा चुनाव में AAP की एंट्री ने बढ़ाई सियासी हलचल, संजय सिंह ने BJP-JDU पर साधा निशाना
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। गुरुवार को पटना पहुंचे AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर तीखा हमला बोला।
Bihar Assembly Elections:“बीस साल में बिहार की तस्वीर नहीं बदली”
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और जेडीयू की सरकार ने पिछले बीस वर्षों में सिर्फ वादे किए हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत नहीं बदली। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की जनता को लगातार “झूठे वादों” से ठगा गया है। उनके मुताबिक, “ये सरकारें सिर्फ पोस्टर बदलती हैं, हालात नहीं।”
Bihar Elections 2025: “छठ पर्व पर भी राजनीति”
दिल्ली में यमुना किनारे बनाए गए कृत्रिम घाट पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने छठ जैसे पवित्र पर्व का भी मजाक बना दिया। उन्होंने कहा, “छठी मैया ने भाजपा का झूठ उजागर कर दिया है। जो लोग आस्था के पर्व पर भी दिखावा करते हैं, उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी।”
“पलायन और बेरोजगारी पर सरकार जिम्मेदार”
संजय सिंह ने बिहार से बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीयू के नेता बिहार के लोगों को “पलायन करने वाला” बताते हैं, जबकि बीस साल से सरकार उन्हीं की है। “अगर रोजगार नहीं मिला, विकास नहीं हुआ, तो फिर जिम्मेदारी कौन लेगा?” उन्होंने सवाल किया।

“युवाओं के साथ मजाक”
युवाओं की बेरोज़गारी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज युवाओं से कहा जा रहा है, रील बनाओ।” उन्होंने तंज कसा, “बिहार का नौजवान रील बनाएगा और जय शाह क्रिकेट से करोड़ों कमाएंगे, क्या यही रोजगार है?”
CM नीतीश पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि जो अपने ही कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते, वे जनता की भावनाओं को कैसे समझेंगे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जनता से जुड़ाव खो चुकी है।
“दिल्ली मॉडल से प्रेरणा, ईमानदार राजनीति का वादा”
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दस साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे क्षेत्रों में ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने दावा किया कि अब वही मॉडल बिहार में भी लागू किया जाएगा। “हम झूठे वादे नहीं करेंगे, जनता के मुद्दों पर काम करेंगे,” उन्होंने कहा कि जहां-जहां आम आदमी पार्टी पहुंची है, वहां लोगों ने ईमानदार राजनीति पर भरोसा दिखाया है। “गुजरात में हमारे विधायक जनता की आवाज़ बने हैं, अब बिहार में भी बदलाव तय है,” उन्होंने कहा।
योगी सरकार पर भी हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अब बुलडोज़र मंदिरों तक पहुंच गया है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है, जो गरीबों, दलितों और मुसलमानों के खिलाफ है।”अंत में संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। “आम आदमी पार्टी ईमानदार राजनीति की आवाज़ है, जो सड़क से लेकर संसद तक जनता के हक के लिए लड़ेगी,” उन्होंने कहा।
यह भी पढ़ें: PM Modi Rally in Bihar: आज बिहार में गरजेंगे PM मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे विशाल रैली

Join Channel