Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस-टी शर्ट पहनने पर लगी रोक, Reels बनाना भी पड़ेगा महंगा

12:26 AM Oct 10, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Bihar:  बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों के जींस-टीशर्ट में जाने पर रोक लग गई है। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सिर्फ फॉर्मल कपड़े ही पहने के निर्देश दिए गए है, वहीं डीजे और डांस जैसे मनोरंजक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगाई गई है। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों द्वारा रील बनाना भी अब महंगा पड़ेगा। स्कूल के माहौल को पूरी तरह शैक्षणिक बनाए रखने के लिए विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) व अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया।

ये स्वीकार योग्य नहीं है- शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग ने नोटिस में कहा है कि सोशल मीडिया (फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि) एवं अन्य माध्यमों से डांस, डीजे, डिस्को एवं अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां स्कूल परिसर में संचालित होते हुए पाई गयी हैं। विभाग ने कहा है कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के विद्यालय परिसर में इस तरह का आचरण तथा व्यवहार शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है, जो कहीं से स्वीकार योग्य नहीं है।

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग का मानना है कि स्कूलों में शालीनता और गरिमा बनाए रखना बेहद जरूरी है, और इसीलिए ये कदम उठाए गए हैं। इस आदेश के बाद से शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच हलचल मच गई है। अब सभी को आदेशों का पालन करने के लिए सजग रहना होगा, ताकि स्कूलों का शैक्षणिक माहौल प्रभावित न हो।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Next Article