Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार: BDO और राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

गिरीश तिवारी 35 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

08:21 AM Jun 10, 2025 IST | IANS

गिरीश तिवारी 35 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नीलम कुमारी तथा उसके ड्राइवर अविनाश कुमार को 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बीडीओ नीलम कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को दो सफलताएं पाई हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नीलम कुमारी तथा उसके ड्राइवर अविनाश कुमार को 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, तो सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज के राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को 35 हजार रुपए घूस लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़ गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि लालगंज बीडीओ नीलम कुमारी तथा उसके ड्राइवर अविनाश कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से पकड़ा गया। बताया गया कि करताहा थाना के करताहा जगदीशपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीडीओ नीलम कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

इस मामले के सत्यापन के बाद पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। सोमवार को दल ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बीडीओ नीलम कुमारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उनके चालक अविनाश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। बीडीओ नीलम कुमारी फरवरी 2024 से लालगंज में पदस्थापित हैं।

बिहार : नालंदा के अस्पताल में मुफ्त इलाज करा रहे ‘आयुष्मान योजना’ के लाभार्थी

इस बीच, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को दूसरी कार्रवाई के तहत सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज के राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को भी 35 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि लकड़ी नवीगंज निवासी अजित कुमार सिंह से ये स्वामित्व संबंधी विवाद सुलझाने को लेकर 35 हजार रुपए ले रहे थे, तभी ब्यूरो की टीम ने इन्हें धर दबोचा।

Advertisement
Advertisement
Next Article