बिहार : नालंदा के अस्पताल में मुफ्त इलाज करा रहे 'आयुष्मान योजना' के लाभार्थी
आयुष्मान योजना से नालंदा में मुफ्त इलाज का लाभ
बिहार के नालंदा में ‘आयुष्मान योजना’ के तहत नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम् अस्पताल में गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। मरीजों ने इस योजना की सराहना की, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिली। आयुष्मान कार्ड से फ्री ऑपरेशन की सुविधा पाकर लोग प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं।
बिहार के नालंदा जिले में सामाजिक संस्था द्वारा बनाए गए अस्पताल ‘नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम्’ में ‘आयुष्मान योजना’ के लाभार्थियों का मुफ्त इलाज हो रहा है। अपनी आंखों का मुफ्त ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों ने केंद्र सरकार की योजना की तारीफ की। केंद्र सरकार की तरफ से गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, ‘आयुष्मान योजना’ इसी में से एक है, जिससे गरीबों को आर्थिक मदद मिल रही है।
आयुष्मान कार्ड होने के कारण फ्री इलाज
राजगीर की महिला शैल कुमारी ने बताया, “पहले आंख से दिखता नहीं था, कम रोशनी थी। डॉक्टर ने आंखों के ऑपरेशन की बात कही। आयुष्मान कार्ड होने के कारण हमारा अस्पताल में फ्री इलाज हो गया है। आंगनबाड़ी से हमने कार्ड बनवाया। घर के सभी सदस्यों का कार्ड बना हुआ है। इससे हमें बहुत लाभ मिला है।” सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “जिन गरीब परिवार के पास महंगे इलाज के लिए पैसा नहीं होता है, वे इससे अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। पीएम मोदी की योजना बहुत ही लाभकारी है। इसे गरीब परिवारों ने बहुत सराहा है। अगर आज मेरे पास यह कार्ड नहीं होता तो मैं अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाती।”
Bihar News : तेज प्रताप-ऐश्वर्या मामले में 21 जून को अगली सुनवाई
अस्पताल में सुविधा मिली
लखीसराय जिले के राजेंद्र सिंह ने बताया, “आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मैंने आंख का ऑपरेशन कराया। अस्पताल में बहुत सुविधा मिली। आयुष्मान कार्ड से गरीब को बहुत लाभ मिल रहा है। अगर हमारे पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो कहीं से पैसा लेकर अपना ऑपरेशन करवाना पड़ता, लेकिन कार्ड रहने के कारण निःशुल्क इलाज हो गया।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने गरीबों के लिए यह योजना बनाई है। उनकी उम्र लंबी हो, मैं यही कामना करता हूं। मुझे आंख से दिखाई नहीं देता था, लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई। मुझे लग रहा है कि मेरी उम्र और बढ़ गई है, बचपन आ गया है, बहुत बड़ा बदलाव आया है।”