बिहार : भाजपा ने 'पितामह' की पुण्यतिथि के बहाने शुरू की चुनाव की तैयारी
बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष ज़े पी़ नड्डा ऐसे तो अपने एक दिवसीय बिहार यात्रा पर बिहार भाजपा के ‘पितामह’ माने जाने वाले दिवंगत कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे।
03:11 PM Nov 06, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष ज़े पी़ नड्डा ऐसे तो अपने एक दिवसीय बिहार यात्रा पर बिहार भाजपा के ‘पितामह’ माने जाने वाले दिवंगत कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। परंतु, उन्होंने यहां के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले साल होने वाले चुनाव में जीत का मंत्र देकर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी।
Advertisement
Advertisement
नड्डा सोमवार देर शाम पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर मतदान केंद्र तक सदस्यों की सूची बनाने का निर्देश दिया है।
Advertisement
भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में नड्डा ने संगठन चुनाव को भी जल्द पूरा किए जाने और मतदान केंद्र तक सदस्यों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए भी कहा और प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी नड्डा ने कैलाशपति मिश्रा की तारीफ कम की, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का जमकर गुणगान किया। इस दौरान नड्डा के निशाने पर विपक्षी दल भी रहे। उन्होंने राष्ट्रीयता और सेना की चर्चा कर यह तय कर दिया कि भाजपा बिहार चुनाव में भी राष्ट्रीयता के मुद्दे से पीछे नहीं हटेगी।
नड्डा ने भाजपा को सबसे बड़ी और सक्षम पार्टी बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, वहीं भाजपा को ‘इनकमिंग पार्टी’ बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज सभी दल के लोग भाजपा में आ रहे हैं।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नड्डा ने इस दौरे में बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।
इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी चुनाव की ही चर्चा करते हुए कहा कि 2020 के चुनाव में भाजपा सहयोगियों के साथ मिलकर तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सहयोगी पार्टियों से अधिक सीटें जीतने का स्पष्ट संदेश दिया है।

Join Channel