Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : बीजेपी उपाध्यक्ष रेणु के भाई ने दुकानदार को पीटा, वीडियो वायरल

आरोप है कि पिनू दुकान में कुछ दवा लेने गए थे, लेकिन दवा नहीं होने की बात पर वह भड़क गए और कर्मचारी की जमकर पिटाई की और फिर पकड़कर उसे ले गए।

11:03 AM Jun 06, 2019 IST | Desk Team

आरोप है कि पिनू दुकान में कुछ दवा लेने गए थे, लेकिन दवा नहीं होने की बात पर वह भड़क गए और कर्मचारी की जमकर पिटाई की और फिर पकड़कर उसे ले गए।

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रेणु देवी के भाई पर एक मेडिकल हॉल के दुकानदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 
Advertisement
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि बुधवार को बेतिया के अनारकली मेडिको में रेणु देवी के भाई पिनू ने दुकान के कर्मचारी विकास कुमार की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पिनू दुकान में कुछ दवा लेने गए थे, लेकिन दवा नहीं होने की बात पर वह भड़क गए और कर्मचारी की जमकर पिटाई की और फिर पकड़कर उसे ले गए।
इसके बाद उसे पावर हाउस स्थित अपने आवास पर ले जाकर फिर से पिटाई की। दवा दुकान में हुई मारपीट की घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने गुरुवार को बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से दवा दुकान के कर्मचारी को लेकर जाया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है। इधर, पूर्व मंत्री रेणु देवी ने सफाई दी, ‘मुझे भाई से कोई लेना-देना नहीं है और पुलिस इस मामले में करवाई करने के लिए स्वतंत्र है। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।’
Advertisement
Next Article