बिहार :CM नीतीश कुमार को दिखाए काले झंडे, काफिले पर फेंकी स्याही
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक कम चर्चित राजनीतिक संगठन के चंद लोगों ने काला झंडा दिखाया और उनके काफिले पर स्याही फेंकी।
02:12 PM Sep 24, 2019 IST | Desk Team
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक कम चर्चित राजनीतिक संगठन के चंद लोगों ने काला झंडा दिखाया और उनके काफिले पर स्याही फेंकी। श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के पास दोपहर में ‘गरीब जनक्रांति पार्टी’ के करीब 10-12 लोग अचानक पहुंच गये और उन्होंने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया एवं उनके काफिले पर स्याही फेंकी।
Advertisement
उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाये। संगठन के अध्यक्ष विकास कृष्णा ने यहा संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाया और उनके काफिले पर स्याही फेंकी। हम तबतक ऐसा करते रहेंगे जबतक एसकेएमसीएच में चीजें नहीं सुधर जाती, जहां दूरदराज से खासकर गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं है।’’
जब भी मैं मुख्यमंत्री होता हूं तो मेरे लिए ‘अग्नि परीक्षा’ होती है : येदियुरप्पा
पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दो लोग हिरासत में लिये गये हैं। दोनों का संबंध गरीब जनक्रांति पार्टी से है। कुमार 105 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए एसकेएमसीएच में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे।
मुजफ्फरपुर का एसकेएमसीएच इस साल जून में तब सुर्खियों में आ गया था जब 100 से अधिक बच्चे एक्यूट इनसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के संदिग्ध मामलों के चलते मर गये थे। मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तर वाले बालचिकित्सा आईसीयू की आधारशिला रखी और अंदरूनी जलापूर्ति प्रणाली को मजबूत करने से संबंधी कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने 100 बिस्तर वाले मातृ एवं बाल इकाई के लिए एक भवन का उद्घाटन भी किया।
Advertisement