For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बोर्ड एग्जाम की कॉपी में छात्रा ने लिखा कुछ ऐसा, पढ़कर हक्के-बक्के रह गए टीचर

07:30 PM Mar 10, 2024 IST | Ritika Jangid
बोर्ड एग्जाम की कॉपी में छात्रा ने लिखा कुछ ऐसा  पढ़कर हक्के बक्के रह गए टीचर

देशभर में इस समय एग्जाम चल रहे हैं, बोर्ड एग्जाम में छात्र पूरी मेहनत से पढ़ाई करते हैं ताकि वह अच्छे नंबर के साथ पास हो सके। कुछ छात्र परीक्षा से पहले जहां रात-दिन मेहनत करते हैं, वहीं कुछ बच्चे कई बार अपनी आंसर कॉपी में कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिसकी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब ऐसी ही एक शीट इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देख टीचर तो हक्क-बक्के रह ही गए लेकिन जब यह शीट ऑनलाइन वायरल हुई तो लोग भी हैरान हो रहे गए।

bihar board exam answer sheet goes viral

क्या लिखा है आंसर कॉपी में?

बिहार में बोर्ड एग्जाम खत्म हो चुके हैं और इस समय स्टूडेंट्स की आंसर शीट चेक हो रही हैं। ऐसे में बिहार की एक छात्रा की बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट खूब वायरल हो रही है। वायरल शीट में 12वीं कक्षा की छात्रा ने टीचर से पास करने की गुजारिश की है।

bihar board exam answer sheet goes viral

दरअसल, एक छात्रा ने आंसर शीट में पिता की मौत का हवाला देते हुए लिखा है कि, 'मेरा ये बोलना बहुत जरुरी है, मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा डेथ कर गए हैं, दस दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है, फिर भी एग्जाम देने आई हूं। प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरा कंडीशन बहुत खराब है, मुझे आशा है कि समझेंगे सर'।

आंसर शीट में लिखी प्यार की बातें

बताया जा रहा है कि, बिहार के जमुई में दो केन्द्रों पर इंटर परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा था, तब एक छात्रा की कॉपी सामने आई, जिसमें लिखी बातों को पढ़कर शिक्षक भी हैरान रह गए। यही नहीं इसके अलावा विज्ञान के पेपर में सवाल के जवाब में तो छात्रा ने प्यार की बातें ही लिख डाली।

bihar board exam answer sheet goes viral

 

सवाल था कि ओमीय और अनओमीय तत्व क्या हैं। इसके जवाब में छात्रा ने लिखा, 'जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं। इसके आगे छात्रा ने यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी। जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे, जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी'।

बता दें, छात्रा ने ये भी लिखा कि उसके सिर पर चोट आई हुई है। कॉपी में लिखा था कि आप नहीं जानते कि मेरे सिर पे चोट लगने के कारण मैं ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई हूं। अब यह सारे जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×