For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: आरा में युवक की हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

धर्मेंद्र की हत्या के बाद आरा में हंगामा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

10:40 AM Mar 16, 2025 IST | Syndication

धर्मेंद्र की हत्या के बाद आरा में हंगामा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

bihar  आरा में युवक की हत्या के बाद बवाल  आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भोजपुर जिले के आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया। मृतक धर्मेंद्र कुमार (35) मोकर गांव का निवासी था। धर्मेंद्र डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) में चालक के रूप में कार्यरत था। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने शव बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया, साथ ही इसे हादसा करार दिया। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र को दो बाइक सवार ले गए थे और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही और लीपा पोती करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकर गांव में शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि मृतक के पारिश्रमिक (वेतन) को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हत्या का एक कारण हो सकता है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

PM मोदी देखें ‘छावा’, साबित करें गोलवलकर गलत थे: Sanjay Raut

प्रदर्शनकारियों ने कई मांगों को लेकर विरोध किया। लोगों ने मांग की कि हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मृतक के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। लोगों ने इस मामले में कथित रूप से शामिल पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला इलाके में तनाव का कारण बन गया है। प्रशासन पर निष्पक्ष जांच का दबाव बढ़ रहा है और ग्रामीण किसी भी हालत में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर डटे हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×