Bihar Chunav 2025: महागठबंधन की बड़ी बैठक आज, मुख्यमंत्री फेस की रेस में इनका नाम सबसे आगे
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है.सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को मजबूत बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज, 30 जुलाई को इंडिया महागठबंधन की एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक RJD के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से सीएम फेस के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लग सकती है।
Bihar Chunav 2025: सीएम नीतीश लगातार कर रहे लाभकारी ऐलान

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनावी मोर्चे पर बड़ा ऐलान किया है। चुनाव से पहले वह एक बार फिर सत्ता में बने रहने के लिए राज्य की जनता के लिए लगातार कई बड़े लाभकारी ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की है। इस फैसले को चुनाव से पहले सरकार की जनसंपर्क नीति और महिलाओं को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें :चुनाव से पहले आशा-ममता कार्यकर्ताओं को CM नीतीश का तोहफा, बढ़ाया मानदेय
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

सीएम नीतीश के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की हमारी इस मांग के सामने भी झुकना ही पड़ा। “यहाँ सरकार ने चालाकी करते हुए हमारी इस मांग को पूर्णरूपेण लागू नहीं किया। इनको प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय मिलना चाहिए। हम इन्हें मानदेय देंगे।”
तेजस्वी ने आगे लिखा हमारी मांग को भी मजबूरन मानना ही पड़ेगा
मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं… pic.twitter.com/32vtv37mMD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 30, 2025
अब इस सरकार को आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका और रसोइयां के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की हमारी मांग को भी मजबूरन मानना ही पड़ेगा। हमारे 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में ही हमने विकास मित्र, शिक्षा मित्र/टोला सेवक, तालीमी मरकज़ और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया था। हमारी मांगों, घोषणाओं, वादों, इरादों और दावों को देखकर इस नकलची, थकी-हारी, दृष्टिहीन और विजन रहित सरकार का डर देखकर अच्छा लगता है। ये डर अच्छा है लेकिन 20 साल तक क्या ये मूँगफली छील रहे थे? यही सरकार, इनके नेता-मंत्री और अधिकारी जो हमारी घोषणा का मखौल उड़ाते थे वो अब सत्ता जाते देख दौड़ रहे है। सब कुछ तेजस्वी का ही नक़ल करोगे या अपनी भी अक्ल लगाओगे?
यह भी पढ़ें :Russia Earthquake: रूस में लगे जोरदार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 8.8 की तीव्रता दर्ज