'18 नवंबर को लूंगा शपथ, 14 को बनेगी महागठबंधन की सरकार....', एग्जिट पोल के दावों को लेकर तेजस्वी यादव की चेतावनी!
Bihar Chunav Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद सभी दलों के बीच हलचल फिर से तेज हो गई है । इस बीच पटना में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और महागठबंधन (Grand Alliance) भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि “18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी।”
Bihar Chunav Exit Poll 2025: जनता ने बदलाव के पक्ष में किया मतदान
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने दो चरणों में हुए चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि जनता अब मौजूदा सरकार से पूरी तरह नाराज़ है और इस बार जनादेश साफ तौर पर परिवर्तन के पक्ष में है। तेजस्वी ने कहा, “हम सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों का धन्यवाद करते हैं। इस बार जो माहौल हमें देखने को मिला है, वह 1995 से भी ज्यादा सकारात्मक है। लोगों ने अब पुरानी सरकार को पूरी तरह नकार दिया है।”
Tejashwi Yadav statement: NDA में घबराहट, महागठबंधन को भरोसा
राजद नेता ने दावा किया कि एनडीए (NDA) अब पूरी तरह से बौखला गया है। उन्होंने कहा, “भाजपा और उसके सहयोगियों के पसीने छूट रहे हैं। उन्हें समझ आ गया है कि जनता इस बार उन्हें सत्ता से बाहर करने जा रही है।” तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग अब रोजगार, शिक्षा और विकास की बात कर रहे हैं और वे इस बार जवाबदेही वाली सरकार चाहते हैं।
RJD Mahagathbandhan Update: एग्जिट पोल उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल (Exit Poll) को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मतदान खत्म होने से पहले ही सर्वे जारी कर दिए गए, जो जनता की राय नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का तरीका है। उन्होंने कहा, “हम न तो किसी खुशफहमी में हैं और न ही गलतफहमी में। ऐसे सर्वे अधिकारियों और मतगणना में लगे कर्मियों पर असर डालने के लिए किए जाते हैं। असली फैसला तो जनता के वोट से ही होगा।”
काउंटिंग को दी लेकर चेतावनी
तेजस्वी यादव ने मतगणना (Counting) को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले चुनाव में भी काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इस बार अगर वैसी कोई कोशिश हुई तो जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “काउंटिंग स्लो करने या परिणामों में हेराफेरी की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ता हर जगह सतर्क हैं। अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हुई तो जनता सड़कों पर उतरकर जवाब देगी।”
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में महिलाओं का दबदबा, रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग से बदला सियासी समीकरण