W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनंत सिंह से ओसामा शहाब तक! जानिए बिहार विधानसभा में कितने बाहुबली परिवारों ने जमाई धमाकेदार एंट्री

11:26 AM Nov 15, 2025 IST | Bhawana Rawat
अनंत सिंह से ओसामा शहाब तक  जानिए बिहार विधानसभा में कितने बाहुबली परिवारों ने जमाई धमाकेदार एंट्री
Advertisement

Bihar Chunav Final Results 2025: बिहार की सियासत में हमेशा से बाहुबलियों का दबदबा रहा है। इस बार ही चुनावी मैदान में कई बाहुबली खुद उतरे और कुछ ने अपने बेटे-बेटियों या फिर अपनी पत्नियों को उतारा। बाहुबल नेता अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा सीट से लगातार छठी बार जीत हासिल की है। ये जेल से लड़ते हुए, उनकी लगातार तीसरी जीत है। इन्हीं की तरह कई और बाहुबल नेता है, जिनमें से कुछ को हार मिली तो कुछ को जीत। आइये जानते है उन बाहुबल नेताओं और सीट के बारे में।

Bihar Chunav Final Results 2025: बाहुबल नेता और उनके परिवार के लोग किन सीटों से चुनावी मैदान में उतरे? 

Bihar Chunav Final Results
Bihar Chunav Final Results 2025 (Image- Social Media)
उम्मीदवारसीटपार्टीरुझान
अनंत सिंहमोकामाजदयूजीते
वीणा देवीमोकामाराजदहारीं
रीतलाल यादवदानापुरराजदहारे
अमरेंद्र पांडेयकुचायकोटजदयूजीते
रणधीर कुमार सिंहमांझीजदयूआगे
हुलास पांडेयब्रह्मपुरलोजपा (आर)पीछे
प्रशांत विशालतरारीभाजपाआगे
विभा देवीनवादाजदयूआगे
बीमा भारतीरुपौलीराजदपीछे
शंकर सिंहरुपौलीनिर्दलीयहारे
चेतन आनंदनबीनगरजदयूपीछे
शहनवाज आलमजोकीहाटराजदहारे
सरफराज आलमजोकीहाटजनसुराजहारे
अरुणा देवीवारिसलीगंजभाजपाआगे
अनीता देवीवारिसलीगंजराजदपीछे
शिवानी शुक्लालालगंजराजदपीछे
ओसामा शहाबरघुनाथपुरराजदआगे

Bihar Election 2025: किस सीट से उतरे बाहुबल नेता ?

Bihar Chunav Final Results 2025
किस सीट से उतरे बाहुबल नेता ? (Image- Social Media)

मोकामा सीट

इस सीट पर JDU से बाहुबल नेता अनंत सिंह (Anant Singh) और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच कड़ा मुकाबला था। लेकिन अनंत सिंह ने जीत हासिल की।

दानापुर सीट

यहां से RJD के टिकट पर बाहुबली रीतलाल यादव और बीजेपी के रामकृपाल यादव के बीच टक्कर थी। जिसमें रामकृपाल यादव ने 29133 वोटों से जीत हासिल की।

कुचायकोट सीट

इस विधानसभा सीट पर JDU के बाहुबली नेता अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे जीते और कांग्रेस के दुबई के कारोबारी हरिनारायण सिंह कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।

मांझी

यहां से बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह JDU की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्हें जीत भी मिली। उनके विपक्ष में सीपीआई (एम) के सत्येंद्र यादव, जन सुराज पार्टी से वाईवी गिरी को हार मिली।

ब्रहमपुर सीट

इस सीट पर LJP से बाहुबली हुलास पांडेय और RJD से शंभूनाथ यादव मैदान में थे। जहां शंभूनाथ यादव ने 3220 वोटों से जीत हासिल की।

तरारी सीट

इस सीट पर बाहुबली सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत BJP के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। इनका मुकाबला CPI के मदन सिंह से था। जिसमें विकास प्रशांत को जीत मिली।

नवादा

यहां JDU के टिकट पर बाहुबली और पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी चुनावी मैदान में थी और जीत भी गई। इनका मुकाबला RJD से बाहुबली और पूर्व विधायक कौशल यादव से था।

रुपौली सीट

इस सीट पर बाहुबली शंकर सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान उतरे थे। उनके सामने RJD के टिकट पर बीमा भारती और JDU के टिकट पर कलाधर प्रसाद मंडल थे। जिसमें से 124826 वोटों के साथ कलाधर प्रसाद मंडल की जीत हुई।

नवीनगर

यहां से बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जेJDU की टिकट से चुनावी मैदान में थे। जिन्हें 80380 वोट से जीत हासिल की। उनके सामने RJD से आमोद को हार का सामना करना पड़ा।

जोकीहाट

अररिया जिले की जोकीहाट सीट पर बाहुबली नेता रहे तस्लीमुद्दीन के दो बेटे सरफराज आलम और शाहनवाज आलम आमने-सामने थे। इनके साथ JDU से मंजर आलम और AIMIM से मोहम्मद मुर्शिद आलम थे। जिसमें 83737 वोटों के साथ मोहम्मद मुर्शिद आलम ने जीत हासिल की।

वारिसलीगंज सीट

इस सीट से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी RJD की टिकट से चुनावी मैदान में उत्तरी और जीत हासिल की। इनका मुकाबला बीजेपी की अरुणा देवी से था।

लालगंज

बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला RJD से चुनाव लड़ रही थीं और उनका मुकाबला बीजेपी के संजय कुमार सिंह से था।जिसमें 127650 वोटों के साथ संजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की।

रघुनाथपुर सीट

यहां से RJD के टिकट पर बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जीत मिली। इनका मुकाबला JDU के विकाश कुमार सिंह से था।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: एनडीए की प्रचंड जीत पर महिलाओं में खुशी की लहर, लगे लगे जय नीतीश, जय मोदी और जय जय श्री राम के नारे

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×