Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : CM नितीश बोले- हर एक परिवार और धर्म के लोगों की होगी जातीय जनगणना, सामने आएंगे अच्छे नतीजे

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बयान दिया है कि इसके बहुत अच्छे नतीजे सामने आएंगे।

02:33 PM Jun 04, 2022 IST | Desk Team

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बयान दिया है कि इसके बहुत अच्छे नतीजे सामने आएंगे।

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बयान दिया है कि इसके बहुत अच्छे नतीजे सामने आएंगे। सीएम ने कहा कि, सबकी सहमति से इसका निर्णय लिया गया है। इसमें सभी धर्म और जाति के लोगों की गणना की जाएगी। पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जातीय जनगणना कराने का दायित्व दिया गया है, वह उसकी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा की, शुरू होने में तो एक महीने का समय लगेगा।
जनगणना प्रत्येक वर्ग के पक्ष में है, इसमें किसी को हानि नहीं होगी : सीएम नितीश
सीएम नितीश ने भरोसा जताते हुए कहा कि, जातीय जनगणना का बहुत अच्छी तरह होगी। इसमें एक-एक चीज की गणना होगी। लोगों की आर्थिक स्थिति जानने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि, जातीय जनगणना प्रत्येक वर्ग के पक्ष में है, इसमें किसी को हानि नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर प्रगति की जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी, जिससे वे अगर सुझाव देना चाहे तो सकेंगे।
Advertisement

हर एक परिवार, हर धर्म के लोगों की होगी जातीय जनगणना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना हर एक परिवार का, हर धर्म के लोगों का होगा। हर जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस पर काम शुरू हो गया है कुछ समय लगेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में जातीय जनगणना का एक प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भी पास कर दिया गया है।

Advertisement
Next Article