बिहार: सीएम नीतीश ने की सोनिया से बात, अब लालू की मदद से बनेगी महागठबंधन की सरकार
बिहार में सीएम नीतीश कुमार जल्द कोई बड़ा खेला कर सकते है, जिसकी वजह से राज्य में एक नयी सरकार बन सकती है। एनडीए घटक दलों के बीच पिछले कुछ दिनों से मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी, जिसके बाद अब कहा जा रहा की सीएम नीतीश गठबंधन की सरकार को तोड़कर राजद के साथ नयी सरकार बना सकते है।
01:19 PM Aug 08, 2022 IST | Desk Team
बिहार में सीएम नीतीश कुमार जल्द कोई बड़ा खेला कर सकते है, जिसकी वजह से राज्य में एक नयी सरकार बन सकती है। एनडीए घटक दलों के बीच पिछले कुछ दिनों से मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी, जिसके बाद अब कहा जा रहा की सीएम नीतीश गठबंधन की सरकार को तोड़कर राजद के साथ नयी सरकार बना सकते है।
Advertisement
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है। रविवार रात को हुई फोन पर बातचीत का पूरा विवरण अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं ने बिहार में नई सरकार के गठन पर चर्चा की। टेलीफोन पर हुई बातचीत का असर पटना में दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने रणनीति बनाने के लिए सदाकत आश्रम में अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है।
राजद अपनी शर्तों पर देगा सीएम नीतीश का साथ
वही, जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पहले ही अपने विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है। राजद के विधायकों की मंगलवार को सुबह नौ बजे बैठक होगी और उसी दिन सुबह 11 बजे जदयू के विधायकों की बैठक होगी। खबरें तो इस प्रकार की भी आ रही कि सीएम नीतीश चाहते है कि सोनिया लालू प्रसाद यादव से फ़ोन पर बात करके उन्हें सरकार बनाने के लिए मनाए, क्योंकि राजद जेडीयू को समर्थन अपनी शर्त पर देना चाहता है, जबकि सीएम नीतीश ऐसा नहीं चाहते है।
बता दें, बिहार में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने की संभावना है। शनिवार और रविवार की रात नीतीश कुमार की पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ दो बैठकें हो चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की।
Advertisement