बिहार में इस तारीख को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, 4 दिन गांधी मैदान में आने-जाने पर रोक
Bihar CM Shapath Grahan: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का शानदार प्रदर्शन रहा। इस चुनाव में जहां एनडीए गठबंधन ने 202 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की, वहीं इंडिया महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
Bihar News: 17 नवंबर से 20 नवंबर तक गांधी मैदान बंद

पटना के डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि पटना का गांधी मैदान चार दिनों तक बंद रहेगा। लोगों के प्रवेश पर 17 नवंबर से 20 नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है, इसलिए जिलाधिकारी ने गांधी मैदान में चार दिनों तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
Bihar Election 2025: एनडीए को बंपर बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने एनडीए पर विश्वास जताया और पूर्ण बहुमत दिया, जबकि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 89 सीटें, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 85, लोजपा (आर) को 19, हम को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं।
Bihar CM Shapath Grahan: महागठबंधन का टूटा सपना!
अगर इंडिया महागठबंधन की सीटों की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खाते में 25 सीटें गईं, जबकि कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। इस चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का खाता नहीं खुला। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की।
Nitish Kumar: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बयान

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रविवार को कहा, "यह बिहार की जनता का आशीर्वाद और समर्थन है। मेरे पिता ने पिछले 20 सालों में जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल मिला है, इसके लिए जनता का धन्यवाद करते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने एक बार फिर मेरे पिता पर भरोसा जताया और उन्हें यह जीत दिलाई। पूरी उम्मीद होगी कि पिताजी जनता के विश्वास पर खरा उतरें और पहले जो विकास किया है, उसको जारी रखें।"
ये भी पढ़ें:NDA में शामिल होंगे तेज प्रताप और रोहिणी! सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक हलचल तेज

Join Channel