Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार कांग्रेस ने किया अल्पेश से किनारा

राजकुमार राजन, नागेन्द्र पासवान विकल, जया मिश्रा, प्रो. सूर्यमणि सिंह, मीडिया प्रभारी एच के वर्मा, राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

09:50 PM Oct 18, 2018 IST | Desk Team

राजकुमार राजन, नागेन्द्र पासवान विकल, जया मिश्रा, प्रो. सूर्यमणि सिंह, मीडिया प्रभारी एच के वर्मा, राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

पटना : गुजरात में बिहारियों के खिलाफ हिंसा को लेकर फजीहत झेल रही कांग्रेस की बिहार इकाई ने वहां के अपने विधायक अल्पेश ठाकुर तथा पार्टी के बिहार सह प्रभारी को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह को लेकर आगामी 21 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने निमंत्रण नहीं भेजा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि उक्त कार्यक्रम में महागठबंधन में शामिल राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, अन्य वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, शकील अहमद शामिल होंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या अल्पेश ठाकुर भी इसमें शामिल होंगे, उन्होंने बताया कि उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

अल्पेश ठाकुर को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के इन नेताओं ने उसका सीधे तौर जवाब देने से बचने की कोशिश की। उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए उत्तर भारतीयों पर हुए हमले और उनके पलायन के लिए अल्पेश को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर अल्पेश दोषी हैं तो उनके खिलाफ वहां की सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती ।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश सिंह द्वारा श्री कृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पिछले साल आयोजित कार्यक्रम में राजद प्रमुख और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद शामिल हुए थे ।समारोह में बिहार प्रभारी सचिव अल्पेश ठाकोर के शामिल होने के सवाल पर नेताद्वय ने कहा कि उनसे कोई बातचीत नहीं हो पायी है। गुजरात घटना क्रम में पूर्व वे कुछ घंटों के लिए बिहार आये थे उसके बाद वे नहीं आये हैं और न ही आने की सूचना है।

 गुजरात घटना मे अल्पेश ठाकोर के दोषी होने के सवाल पर नेताद्वय ने कहा कि अगर वे दोषी हैं तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती। केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है जांच करवाये। किसी के दोषी ठहराने से कोई दोषी नहीं होता।भाजपा अपनी करतूतों को छिपाना चाहती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरा पर काला झंडा दिखाया जायेगा। बिहार गठबंधन में सीट बंटवारा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा को लेकर महागठबंधन में कोई संशय नहीं है।

समय आने पर आपस में बैठकर इसे हल कर लिया जायेगा। सेक्युलिरिज्म के सवाल पर महागठबंधन एक है। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश राठौर, जमाल अहमद भल्लू, राजकुमार राजन, नागेन्द्र पासवान विकल, जया मिश्रा, प्रो. सूर्यमणि सिंह, मीडिया प्रभारी एच के वर्मा, राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article