देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिहार (Bihar) में पुलिस पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब एक नया मामला नवादा जिले से सामने आया है। यहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के करणपुर बालू घाट पर असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। पुलिस की टीम वहां अवैध खनन को रोकने पहुंची थी। तभी लोगों के द्वारा रोड़ेबाजी कर दी गई।
आपको बता दें ये मामला बालू घाट पर रंगदारी से जुड़ा है। डुमरी से सटे करणपुर बालू घाट का टेंडर मिनी मैक्स कंपनी को मिला था। इसके बाद वहां खनन का काम चल रहा था। बालू घाट के मुंषी से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी, जिसके आलोक में घाट के संचालक संगम यादव ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने रोह प्रखंड के पश्चिमी जिला पार्षद विद्याभूषण केवट पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले जिला पार्षद विद्याभूषण केवट ने घाट को चलाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। गुरुवार को जिला पार्षद के गुर्गों ने घाट पर आकर फिर से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर तोड़फोड़ की। हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जा रही है। जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई।इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के पदाधिकारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और पथराव शुरू कर दिया गया। इसके बाद बालू घाट पूरी तरह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। हमले में थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बहरहाल, घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ, लोगों के बीच चर्चा है कि बालू घाट पूर्व विधायक के समर्थक का है और आरोपित जिला पार्षद वर्तमान विधायक के समर्थक हैं। ऐसे में मामला पूरी तरह हाईप्रोफाइल बन गया है। इस मामले में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार बालू घाट पर पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था कि बगैर टेंडर घाट से बालू खनन किया जा रहा है।रजौली एसडीपीओ ने बताया कि इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी।लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. तभी उग्र लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें थानाध्यक्ष समेत अन्य घायल हो गए। इसे लेकर खनन विभाग और पुलिस की तरफ से दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।