Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : हाजीपुर में बेगूसराय जैसी घटना, अंधाधुंध फायरिंग करते हुए निकले बाइक सवार

वैशाली के जिला मुख्‍यालय हाजीपुर में रविवार देर रात बाइक सवार आरोपी हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में हुई फायरिंग की घटना को लेकर सियासत थमी नहीं कि एक और इसी तरह की घटना सामने आ गई।

09:42 AM Sep 19, 2022 IST | Desk Team

वैशाली के जिला मुख्‍यालय हाजीपुर में रविवार देर रात बाइक सवार आरोपी हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में हुई फायरिंग की घटना को लेकर सियासत थमी नहीं कि एक और इसी तरह की घटना सामने आ गई।

बिहार के हाजीपुर में बेगूसराय जैसी फायरिंग की घटना सामने आई है। वैशाली के जिला मुख्‍यालय हाजीपुर में रविवार देर रात बाइक सवार आरोपी हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में हुई फायरिंग की घटना को लेकर सियासत थमी नहीं कि एक और इसी तरह की घटना सामने आ गई।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 8:00 बजे हाजीपुर में पासवान चौक की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आए। वे मड़ई चौक पहुंचे। वहां स्थित टीवीएस एजेंसी के निकट करीब चार राउंड फायरिंग की और पिस्‍टल लहराते हुए राजेंद्र चौक की ओर निकल गए। हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। 
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इसकी सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए। नगर थानाध्यक्ष सुबोध सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्‍द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 
बेगूसराय फायरिंग में हुई थी एक मौत
बता दें कि मंगलवार देर शाम बेगूसराय में चारों आरोपी बाइक पर बैठकर नेशनल हाइवे 28 से गुजर रहे थे और उनके रास्ते में जो भी व्यक्ति आ रहा था , वो उसपर गोली चला दे रहे थे। बदमाशों ने 10 लोगों को गोली मारी थी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी। आरोपियों ने तकरीबन 30 किमी तक तांडव मचाया। 

बेगूसराय फायरिंग: BJP की मांग पर भड़के नीतीश, बोले-जहां की घटना है वहां की पुलिस करेगी जांच

हालांकि, रास्ते  में बदमाश चार थाना इलाके से गुजरे थे, लेकिन उन्हें कोई पुलिसवाला गिरफ्तार नहीं कर पाया था। जिसके बाद नीतीश सरकार ने जिम्मेदार सात पुलिसकर्मियों को इस मामले में सस्पेंड कर दिया था। डीआईजी ने इस मामले में अपराधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम का भी ऐलान किया था। 
Advertisement
Next Article