Bihar Election 2025: चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, 100 सीटों पर चुनावी मुकाबला, किसका बिगड़ेगा खेल?
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। वहीं चुनाव से पहले ही सियासी गलियारों में तापमान लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी तरह राजनीतिक दलों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। अब तक जहां बिहार में मुख्य मुकाबला NDA और इंडिया महागठबंधन के बीच माना जा रहा था, वहीं अब कई अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी मैदान में उतरने लगे हैं. यूपी के भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने भी बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
महागठबंधन से सीधा मुकाबला
बता दें कि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने कहा कि बिहार की 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि इन 100 में से 60 सीटों पर विधानसभा प्रभारी भी नियुक्ति किए जा चुके हैं और बाकी सीटों पर अभी तैयारी जारी है। पार्टी का दावा है कि जिन 100 सीटों पर वह चुनाव लड़ेगी। उसमें से 46 सीटों पर सीधा मुकाबला महागठबंधन से होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महागठबंधन सभी वर्गों को साथ लेकर नहीं चल रहा है, जिससे जनता में असंतोष है।
21 जुलाई को पटना में रहेंगे चंद्र शेखर
पार्टी ने ऐलान किया है कि 21 जुलाई को पटना में आजाद समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद खुद इस अधिवेशन में शामिल होंगे और बिहार चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।
महागठबंधन को अधिक नुकसान!
कहा जा रहा है कि इस साल होने वाले बिहार चुनाव में सभी 243 विधानसभा सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। इन सीटों पर कई राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। माना जा रहा है कि इस बार एनडीए, इंडिया गठबंधन, जनसुराज, आप और आज़ाद समाज पार्टी के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा। हालांकि, सच्चाई तो चुनाव परिणाम आने पर ही सामने आएगी।
READ ALSO:चुनाव से पहले CM नीतीश की बड़ी सौगात, अब 125 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार