'सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव...', बिहार इलेक्शन को लेकर बसपा का बड़ा ऐलान
Bihar Election News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है। पार्टी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बार बसपा न किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी और न ही किसी पार्टी से समझौता करेगी।
Bihar Election News: मोतिहारी में हुई महत्वपूर्ण बैठक
यह घोषणा बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने की। उन्होंने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब एनडीए और महागठबंधन, दोनों से परेशान हो चुकी है। दोनों गठबंधनों ने जनता से सिर्फ वादे किए लेकिन उन्हें निभाया नहीं।
Bihar Elections: जनता के लिए बदलाव की जरूरत
अनिल कुमार ने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव बसपा लाएगी। उन्होंने बताया कि बसपा की राजनीति का मकसद सिर्फ सत्ता में आना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई करना है। पार्टी मायावती की विचारधारा और महापुरुषों के सिद्धांतों को मानती है और उसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है।

BSP on Bihar Elections: राज्यव्यापी यात्रा का ऐलान
बसपा ने चुनावी तैयारियों को तेज करते हुए 10 सितंबर से एक राज्यव्यापी जन-संपर्क यात्रा शुरू करने की भी घोषणा की है। यह यात्रा कैमूर जिले से शुरू होगी और पूरे बिहार में घूमेगी। यात्रा का उद्देश्य है—
- कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना,
- जनता से संवाद बनाना,
- और बसपा की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाना।
- यह यात्रा 18 सितंबर को मोतिहारी पहुंचेगी, जहां एक बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम होगा।

BSP News: हर वर्ग की पार्टी है बसपा
बसपा नेता ने कहा कि पार्टी किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि हर आम आदमी की आवाज है। उन्होंने साफ किया कि बसपा का मकसद समाज के हर तबके को न्याय दिलाना है। पार्टी सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए चुनाव लड़ रही है।
कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश
मोतिहारी में हुई बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्हें चुनावी रणनीति, प्रचार अभियान और जनता के साथ संवाद को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों और सोच को लोगों तक पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें: Khan Sir Hospital News: खान सर के अस्पताल में हुई तोड़फोड़! जानें क्यों उखाड़ दी गई OT में लगीं टाइलें?