Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज, इन 18 जिलों में डाले जाएंगे वोट

06:00 AM Nov 06, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Bihar Election Phase 1 Voting

Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार में आज गुरुवार, 6 नवंबर 2025 का दिन बेहद खास है। आज पहले चरण में बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर 18 जिलों में मतदान है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी। यह चरण न सिर्फ राज्य की सियासी दिशा तय करेगी बल्कि एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा। सुचारु रूप से मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हर पोलिंग बूथ पर CISF जवानों की तैनाती की गई है। तो चलिए जानते है आज किन-किन सीटों पर मतदान हो रहा है।

Bihar Election 2025: पहले चरण में 18 जिलों की इन 121 सीटों पर होगा चुनाव

Advertisement
Bihar Election Phase 1 Voting
क्रमांकजिलाविधानसभा सीटें
1मधेपुराआलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा
2सहरसासोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी
3दरभंगाकुशेश्वरस्थान, गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले
4मुजफ्फरपुरगायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, परू, साहेबगंज
5गोपालगंजबैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ
6सीवानसीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहोरिया, गोरीकोठी, महाराजगंज
7सारण (छपरा)एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर
8वैशालीहाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकड़, राघोपुर, महनार, पातेपुर
9समस्तीपुरकल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा, हसनपुर
10बेगूसरायचेहराकलां-बैरियापुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी
11खगड़ियाअलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता
12मुंगेरतारापुर, मुंगेर, जमालपुर
13लखीसरायसूर्यगढ़ा, लखीसराय
14शेखपुराशेखपुरा, बरबीघा
15नालंदाअस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत
16पटनामोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज
17भोजपुर (आरा)बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर
18बक्सरबक्सर, डुमरांव, राजपुर

Bihar Chunav 2025: एक नजर डाले पहले चरण की सियासी तस्वीर पर

Bihar Election Phase 1 Voting (credit-sm)

बिहार चुनाव 2025 के पहले फेज में कई हाई प्रोफाइल सीट हैं। जिसपर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है। 25 सीटों पर बीजेपी और राजद के बीच सीधी लड़ाई है। 12 सीटों पर बीजेपी बनाम कांग्रेस, जबकि 34 सीटों पर JDU और राजद आमने-सामने है। वहीं 11 सीटों पर JDU बनाम कांग्रेस, 14 सीटों पर लोजपा मैदान में हैं। इनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।

Bihar Election 2025 Updates: मतदान के लिए ये मान्य होंगे पहचान पत्र

Bihar Election 2025 Updates (credit-sm)

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज मान्य होंगे। इनमें शामिल हैं- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद या विधायक पहचान पत्र और UDID कार्ड। इसके अलावा NPR के तहत जारी स्मार्ट कार्ड को भी मान्यता दी गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार वोटिंग से कुछ घंटे पहले चोरी-छिपे मिले लालू यादव के दोनों बेटे! पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी का हस्ते हुए वीडियो वायरल

Advertisement
Next Article