Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar election rally: पहले चरण से पहले बिहार में चुनावी जंग तेज, बड़े नेताओं का धुआंधार प्रचार

01:08 AM Nov 03, 2025 IST | Shera Rajput

Bihar election rally: पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले बिहार का चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने चुनावी सभाएं कर माहौल गरमाया।

मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार, पटना में रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुर और नवादा में जनसभाएं कीं, उसके बाद पटना में विशाल रोड शो निकाला।

विपक्ष पर तीखे हमले

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने राजद और तेजस्वी यादव पर दबाव बनाया था और यही वजह थी कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया गया। उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को अंदरूनी मतभेदों वाला समूह बताया और कहा कि यह गठबंधन ‘‘इतिहास की सबसे बड़ी हार’’ की ओर बढ़ रहा है, वहीं राजग रिकॉर्ड जीत की राह पर है।

जनता के समर्थन के लिए आभार

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पटना की जनता के स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि राजग ही बिहार की विकास यात्रा को मजबूत बना सकता है।

नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर सवाल

मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। विपक्ष ने इस मुद्दे को तुरंत उछाला, क्योंकि इससे पहले लोकसभा चुनाव में नीतीश मोदी के साथ रोड शो में नजर आए थे।

अमित शाह का वादा—पांच साल में बाढ़-मुक्त बिहार

अमित शाह ने मुजफ्फरपुर और वैशाली में रैलियां कीं और कहा कि एनडीए सत्ता में लौटा तो ‘‘बिहार को पांच वर्षों में बाढ़ से मुक्ति दिलाई जाएगी’’। उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन सत्ता में आया तो ‘‘कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी’’ और अपराध बढ़ेंगे।

राहुल गांधी का मोदी पर सीधा हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय और खगड़िया में सभाएं कीं और प्रधानमंत्री मोदी पर कई आरोप लगाए।

"56 इंच वाली छाती डर गई थी": राहुल

राहुल ने कहा कि मोदी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाते हैं और उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान पर कार्रवाई रोकी।

मछुआरों के साथ तालाब में उतरे

बेगूसराय की रैली के बाद राहुल गांधी मछुआरों के साथ तालाब में उतर गए। उनके कपड़े गंदे हुए, लेकिन उन्होंने कहा कि यह कदम गरीबों और किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए था।

तेजस्वी यादव का दावा—18 नवंबर को शपथ

तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘‘14 नवंबर को नतीजे आएंगे, 18 नवंबर को शपथ होगी और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच सभी अपराधी जेल में होंगे।’’
उनका इशारा जद(यू) उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी की ओर था, जो दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए हैं।

आगे का चुनावी कार्यक्रम

पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। प्रचार सोमवार तक चलेगा।

Bihar election rally: सोमवार का कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement
Next Article