W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालू ने किया दरकिनार तो ओवैसी ने बनाया तीसरा गठबंधन, 35 सीटों पर लड़ेगी AIMIM और 25 पर आजाद समाज पार्टी

03:18 PM Oct 15, 2025 IST | Neha Singh
लालू ने किया दरकिनार तो ओवैसी ने बनाया तीसरा गठबंधन  35 सीटों पर लड़ेगी aimim और 25 पर आजाद समाज पार्टी
Bihar Election Third Alliance
Advertisement

Bihar Election Third Alliance: बिहार की राजनीति में अब एनडीए और महागठबंधन के अलावा तीसरे गठबंधन की भी एंट्री हो गई है। राजद द्वारा महागठबंधन का हिस्सा न बनाए जाने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना अलग गठबंधन बना लिया है। इस गठबंधन को 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस' का नाम दिया गया है।

Third Alliance Political Parties: किसको मिली कितनी सीटें

इस गठबंधन में एआईएमआईएम, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी भी शामिल है।  गठबंधन के ऐलान के साथ ही सीटों के बंटवारे का ऐलान भी हो चुका है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को किशनगंज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि AIMIM 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 25 और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। देखना होगा कि यह गठबंधन चुनाव में दूसरी पार्टियों को कितना नुकसान पहुंचाएगा।

Bihar Election Third Alliance
Bihar Election Third Alliance (source: social media)

AIMIM Seats: लिमिटेड सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

अख्तरुल ईमान ने कहा कि जब तक घटक पार्टियां आपसी सहमति नहीं बना लेतीं, तब तक सीटों की संख्या बढ़ाना या घटाना नहीं होगा। इस पर लिखित में सहमति हो चुकी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जोर दिया है कि हम लिमिटेड सीटों पर चुनाव लड़ें। हमें वहीं लड़ना चाहिए जहां हमने पहले से काम किया है।"

Bihar Election Third Alliance: जल्द होगी नामों की घोषणा

उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। अख्तरुल ईमान ने कहा कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। पार्टी अपनी मीटिंग कर रही है, और उसके बाद ही घोषणा की जाएगी। मुद्दा यह है कि बड़ी पार्टियों को उम्मीदवारों की बड़ी लिस्ट तैयार करनी होती है। उनके लिए कोई अलग तारीख नहीं है।

Bihar Election Third Alliance
Bihar Election Third Alliance (source: social media)

अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी असली लड़ाई सत्ता हासिल करने की नहीं, बल्कि देश में न्याय स्थापित करने की है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम कल (गुरुवार) देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन पहले ही हो चुका है।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने भरा नामांकन, राघोपुर सीट से इन्हें देंगे टक्कर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×