For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar Elections 2025: इंडियन इंकलाब पार्टी का बड़ा ऐलान, 140 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा

बिहार चुनाव 2025: 140 सीटों पर इंकलाब पार्टी की रणनीति

10:00 AM May 14, 2025 IST | Shivangi Shandilya

बिहार चुनाव 2025: 140 सीटों पर इंकलाब पार्टी की रणनीति

bihar elections 2025  इंडियन इंकलाब पार्टी का बड़ा ऐलान  140 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा

इंडियन इंकलाब पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 140 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष ई. आई. पी. गुप्ता ने बताया कि इन सीटों पर तांती और तत्वा समुदाय के वोटरों का प्रभाव है। पार्टी की रणनीति योग्यता और जनसेवा पर आधारित होगी, न कि जाति या धर्म पर।

इंडियन इंकलाब पार्टी ने बिहार की राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ई. आई. पी. गुप्ता ने आज पटना स्थित होटल रेड वेलवेट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी की रणनीति का खुलासा किया।

श्री गुप्ता ने बताया कि पहली सूची में पार्टी 140 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। ये सभी सीटें उन 158 चिन्हित क्षेत्रों में से हैं, जहां तांती एवं तत्वा समुदाय के वोटरों की संख्या 15,000 से 80,000 के बीच है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन क्षेत्रों में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसकी निगरानी स्वयं वे करेंगे।

उन्होंने बताया कि वे इन सभी क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, संगठनात्मक समीक्षा करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बूथ स्तर की तैयारियों को मजबूत करने हेतु वे बूथ कमेटियों के सदस्यों से भी संवाद करेंगे और आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।श्री गुप्ता ने कहा, “हम उम्मीदवारों का चयन न तो जाति के आधार पर करेंगे, न ही धर्म के नाम पर। हमारा मापदंड योग्यता, जनसेवा की भावना और कार्यक्षमता होगा। हमारा लक्ष्य है -एक मजबूत, समावेशी और जवाबदेह सरकार का गठन।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द प्रदेश और जिला स्तर पर संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा भी की जाएगी, जिससे पार्टी ढांचे को चुनाव के लिहाज से और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। प्रेस वार्ता के अंत में श्री गुप्ता ने चिंहित 158 विधानसभा क्षेत्रों की सूची जारी की, जहां तांती एवं तत्वा समाज के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार उतारे जाएंगे !

(राकेश कुमार)

नीतीश कुमार ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिवार को 50 लाख की सहायता

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×