Bihar Elections 2025 : NDA में फूट! नीतीश के विधायक ने चिराग को बताया सरकार के विरोध में बोलने वाला
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। एक ओर जहां सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर दिख रहे हैं। इतना ही नहीं सत्ता धारी नेताओं के बीच भी जुबानी जंग शुरू है। लोजपा की तरफ से चिराग पासवान ने बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की तो नीतीश सरकार में विधायक गोपाल मंडल को यह बात रास नहीं आया। उन्होंने चिराग पर तीखा हमला बोला और कहा कि, "अपने पिता रामविलास पासवान की तरह कदावर नेता नहीं है."
'NDA के बिना एक भी सीट नहीं जीत सकते'
JDU के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा, "चिराग जीरो हैं। (Bihar Elections 2025) वह NDA के बिना एक भी सीट नहीं जीत सकते हैं. JDU के इस बयान से NDA गठबंधन में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल के बयान से बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है। गोपाल मंडल ने भागलपुर में मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात को गलत बताया और कहा चिराग पासवान कुछ भी नहीं हैं, वह जीरो पर आउट हैं।
'वह जहां खड़े हैं, वहीं रह जाएंगे'
उन्होंने आगे कहा, "चिराग के पिता रामविलास ने DSP की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए और कदावर नेता बने। (Bihar Elections 2025) लेकिन चिराग वह नहीं हैं, NDA में रहकर 243 सीटों की बता करते हैं, अगर JDU और बीजेपी उनका साथ न दें तो वह जहां खड़े हैं, वहीं रह जाएंगे। एक सीट भी नहीं जीत पाएंगे।
'सरकार के विरोध में बोलते हैं'
गोपाल मंडल ने इशारा करते हुए आगे कहा, "वह सरकार के विरोध में बोलते हैं, यह गलत बात है. (Bihar Elections 2025) बड़े बाप का बड़ा नेता होने का दंभ है। अधिक से अधिक सीटें हथियाने और सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। यह पूरा इशारा चिराग की तरफ ही था।
ALSO READ:CM Nitish का बड़ा ऐलान, महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 35% आरक्षण