Bihar Elections 2025: 'हमला, मारपीट तो, कहीं हिरासत में लिए गए BJP कार्यकर्ता... ', पहले चरण की वोटिंग के दौरान तनावपूर्ण रहा माहौल
Bihar Elections Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 5 बजे तक 60. 13% प्रतिशत तक पहुंच चुका है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है। हालांकि, इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बीच कुछ इलाकों से तनाव और हिंसा की खबरें भी आई हैं।
Bihar Elections Phase 1 Voting: हिरासत में लिए गए बीजेपी कार्यकर्ता
नालंदा जिले के बिहारशरीफ में वार्ड संख्या 16 के बूथ नंबर 226 से 232 के आसपास हलचल मच गई जब कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोटर पर्ची बांटने का आरोप लगा। आरोप लगने के बाद पुलिस ने मौके से चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में बीजेपी समर्थकों में नाराज़गी फैल गई। उनका कहना है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में कार्रवाई की है।
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,“गिरफ्तारी करने वाला अधिकारी आरजेडी समर्थक है और उसने हमारे कार्यकर्ताओं को जानबूझकर परेशान किया है।”घटना के बाद इलाके में स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर माहौल को काबू में कर लिया है और मतदान प्रक्रिया को बाधित नहीं होने दिया।
Bihar Polling Day Violence: मुजफ्फरपुर में बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला
वहीं दूसरी बड़ी घटना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव से सामने आई है। यहां बीजेपी समर्थक बाबूलाल मंडल धानुक पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। उन पर भी वोटर पर्ची बांटने का आरोप लगाया गया था। बताया जा रहा है कि भीड़ ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाबूलाल धानुक ने आरोप लगाया कि जब उनकी पत्नी और बेटी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
Bihar Elections 2025: प्रशासन सतर्क, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इन दोनों घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मतदान प्रक्रिया सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात काबू में हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सियासी माहौल गरमाया
पहले चरण की वोटिंग के बीच सामने आई इन घटनाओं से साफ है कि बिहार का चुनावी माहौल गरमा चुका है। जहां एक ओर लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच तनाव और आरोप-प्रत्यारोप भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि मतदाता शांति और सुरक्षा के माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।