Bihar Elections: तेज प्रताप यादव 16 अक्टूबर को महुआ से करेंगे नामांकन, समर्थकों से की खास अपील
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव अपने बलबूते पर राजनीति पर कूद पड़े हैं। जनशक्ति जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो शेयर किया। साथ ही एक्स पर लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव द्वारा 16 अक्टूबर यानी गुरुवार को महुआ विधानसभा-126 के लिए नामांकन किया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप यादव जी द्वारा कल दिनांक 16/10/2025 को महुआ विधानसभा-126 के लिए नामांकन किया जाएगा।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
स्थान: महुआ अनुमंडल कार्यालय, महुआ विधानसभा
समय: 01:00 बजे अपराह्न#tejpratapyadav #janshaktijantadal #biharelection2025 pic.twitter.com/3GM65GErCa— Janshaktijantadal (@JJDOfficial_) October 15, 2025
जनता से उपस्थित रहने की अपील
पार्टी ने यह भी बताया कि स्थान महुआ अनुमंडल कार्यालय, महुआ विधानसभा होगा और समय दोपहर एक बजे है। तेज प्रताप यादव ने वीडियो में नामांकन दाखिल करने के दौरान महुआ की जनता को उपस्थित रहने की अपील की है। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है। उन्होंने कहा कि चुनाव का माहौल है तो नेता क्षेत्र और जनता के बीच जाते हैं। महुआ के विधायक मुकेश रौशन के नाम पर भड़के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि वे फालतू लोगों का नाम नहीं लेना चाहते। कौन एक्टिव है और कौन नहीं है, इससे कोई मतलब नहीं है। मुझे सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है।
6 नवंबर को पहले चरण का मतदान
उन्होंने कहा कि महुआ में किसने मेडिकल कॉलेज बनाया, किसने सड़क बनाई, यह सभी लोग जानते हैं। यह छिपने वाली बात नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव को अनफॉलो करने को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।