Bihar elections को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां की तेज, NDA में ‘बड़े-छोटे भाई’ का रोल खत्म, महिलाओं और युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता
Bihar elections: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में राज्य चुनाव समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की रणनीति और संभावित उम्मीदवारों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ की भूमिका नहीं रहेगी। एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और पहले से अधिक मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा।
धर्मेंद्र प्रधान ने संभाली कमान
आज बिहार चुनाव समिति की बैठक में आगामी चुनाव के उम्मीदवारों पर विस्तृत चर्चा की गई। बिहार NDA सरकार के नेतृत्व में आज विकास, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हर वर्ग का विश्वास, हर दिल का समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
जनता के सहयोग से बिहार में फिर… pic.twitter.com/8CdqkqtE5S
— Dr Dilip Jaiswal 🇮🇳 (@DilipJaiswalBJP) October 4, 2025
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की, जिन्हें बिहार विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “बिहार एक बार फिर विकासमुखी सरकार चुनने के लिए तैयार है।”
60 सीटों पर चर्चा पूरी, बाकी पर अगली बैठक
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पार्टी ने अपनी 84 सिटिंग सीटों में से 60 सीटों की समीक्षा पूरी कर ली है। बाकी सीटों और 2020 के चुनाव में हारी हुई सीटों पर चर्चा रविवार शाम 6 बजे होने वाली बैठक में की जाएगी। शनिवार को हुई बैठक में नए उम्मीदवारों के आवेदन पर भी विचार किया गया।
दूसरे चरण की बैठक के बाद उम्मीदवारों की एक प्रारंभिक सूची तैयार की जाएगी, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, और अंतिम मुहर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लगाई जाएगी।
महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस
बैठक में यह तय किया गया कि इस बार पार्टी महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता देगी। जिन विधायकों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है और जिनके खिलाफ एंटी-इंकंबेंसी नहीं है, उन्हें दोबारा टिकट मिलने की संभावना है। वहीं, जिन सीटों पर असंतोष या प्रदर्शन कमजोर रहा है, वहां नए चेहरों पर विचार होगा।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
इस अहम बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, और सांसद रवि शंकर प्रसाद समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने X पर लिखा कि “आज बिहार चुनाव समिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर व्यापक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास, सुशासन और जनकल्याण के नए मानक स्थापित किए हैं।”