For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार: पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई।

02:37 AM Jun 19, 2025 IST | IANS

पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई।

बिहार  पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग  पुलिस जांच में जुटी

पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे लेकिन निशाना चूक गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष प्रतिदिन सरकार को घेरने में जुटा है। इस बीच, अपराधी भी प्रतिदिन कोई न कोई घटना के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। गुरुवार को अपराधियों ने प्रदेश की राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी है। बताया जा रहा है कि पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई। इस रोड में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों के घर हैं। बताया जाता है कि अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे, जब उनका निशाना चूक गया तो वे फरार हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। जब राहगीर ने इसका विरोध किया तो गोली चला दी। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिल सके। बताया गया कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके।

आगामी बिहार सीएम और लालू यादव को लेकर ये क्या बोल गए गोपाल मंडल

घटनास्थल पर मौजूद राहुल के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि पास के ही कौशलनगर में उनका आवास है और प्रतिदिन इसी रास्ते से उनका का आना-जाना होता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना हुई, हमने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है।

उन्होंने बताया कि राहुल प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जब पोलो रोड पहुंचे, तब दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने अपना मोबाइल और वॉलेट दे दिया। लेकिन, अपराधियों ने गोली चला दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×