बिहार में बाढ़ से हाहाकार; पटना में उफान पर गंगा, कोसी के क्रोध से लोग त्रस्त
Bihar Flood Alert: बिहार में मॉनसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहरों की गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में भारी जलभराव की समस्या देखी जा रही है। राजधानी पटना के लगभग सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। बांका में 1995 के बाद पहली बार इतनी भयावह स्थिति बनी है, वहीं बक्सर के स्टेट हाईवे पर भी बाढ़ का पानी चढ़ चुका है। राज्य के अधिकांश जिलों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

Bihar Flood Alert News today : 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट
इस बाढ़ का सबसे बड़ा कारण है रिकॉर्ड तोड़ बारिश। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में अगले सात दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे नदियों के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हो सकती है, जो निचले इलाकों में जलभराव, तटबंधों पर दबाव और स्थानीय बाढ़ की स्थिति को और गंभीर बना सकती है। खासकर गंडक, बागमती, कोसी और महानंदा नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, गंगा नदी का जलस्तर भी कई जगहों पर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।

Bihar Flood Alert: लगातार हो रही बारिश
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई है। बांका में पिछले 30 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है, जबकि पूर्णिया में 5 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा और रविवार को वहां 270 मिमी बारिश दर्ज की गई। पटना, लखीसराय, समस्तीपुर, बक्सर, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर समेत कई जिलों में भारी वर्षा से स्थिति और बिगड़ गई है। इससे राज्य में अब तक की वर्षा की कमी भी 33% से घटकर 28% रह गई है।
गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 70 सेमी ऊपर बह रही है, जिससे रिवर फ्रंट पर पानी आ गया है और टहलने वालों को परेशानी हो रही है। हाथीदह में गंगा 56 सेमी ऊपर बह रही है, जबकि दीघा घाट के पास बिंद टोली में घरों में पानी घुस चुका है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, खासतौर पर दियारा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘वोटर लिस्ट में जितने नाम बचे हैं, उतने ही लोग नीतीश को हटाने के लिए काफी’, Prashant Kishor का बड़ा इशारा