For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में एसिड हमले से महिला समेत चार घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

बिहार: पुराने केस को लेकर एसिड हमले में चार लोग झुलसे

02:04 AM Apr 19, 2025 IST | IANS

बिहार: पुराने केस को लेकर एसिड हमले में चार लोग झुलसे

बिहार  समस्तीपुर में एसिड हमले से महिला समेत चार घायल  पुलिस ने शुरू की जांच

समस्तीपुर के भगवतपुर गांव में एक महिला और तीन अन्य पर एसिड से हमला हुआ। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने बदतमीजी के बाद तेजाब फेंका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार शाम एक महिला समेत चार लोगों पर एसिड से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक पुराने केस को लेकर दूसरे पक्ष ने पीड़ित परिवार को निशाना बनाया है। मामला समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम एक महिला घर के बाहर शौच करने के लिए गई थी। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया, जिसकी चपेट में आने से वे झुलस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

CM नीतीश ने ‘महिला संवाद’ का किया शुभारंभ, जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पीड़ित सुरेश दास ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि हमने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जो कोर्ट में चल रहा था। इस केस को खत्म करने के लिए दूसरे पक्ष की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। आज जब मेरी पत्नी घर के बाहर गई, तो उसके साथ बदतमीजी की गई और फिर उस पर तेजाब से हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने बंदूक दिखाते हुए लाठी से पिटाई की।

उन्होंने कहा कि गांव के लोग जब हमारी आवाज सुनकर पहुंचे, तो वे लोग वहां से फरार हो गए। इस हमले में मैं, मेरी पत्नी बबीता देवी, चरित्र दास और बालेश्वर दास जख्मी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे एएसपी संजय पांडे ने पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के कारण सुरेश दास और मोतीलाल के परिवार के बीच मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन पर तेजाब से हमला हुआ।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक द्वारा परिवार के सदस्यों पर फेंके गए एसिड की जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि यह एसिड ही है या फिर अन्य कोई केमिकल है। इस घटना में पुलिस कार्रवाई कर रही है और आरोपियों को चिन्हित भी किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×