Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार: संक्रमण के कम होते मामलों के चलते सरकार का फैसला, इस दिन से हटेंगी कोरोना की सभी पाबंदियां

बिहार की नीतीश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लागू सभी तरह के पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है।

08:54 PM Feb 12, 2022 IST | Desk Team

बिहार की नीतीश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लागू सभी तरह के पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अब हो रहा है। ऐसे में सभी राज्य सरकारें भी धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दे रही है। इसी कड़ी में बिहार की नीतीश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लागू सभी तरह के पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। यह निर्णय 14 फरवरी से अगले आदेश होने तक प्रभावी होगा। वर्तमान में लागू पाबंदियों छह से 13 फरवरी तक के लिए लागू हैं। 
Advertisement

बैठक के बाद हुआ फैसला, कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित  
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।  
ये सभी अब सामान्य रूप से खुल सकेंगे 
अब 14 फरवरी से कक्षा आठ तक के स्कूल और कोचिंग भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसी प्रकार अब सभी पार्क उद्यान भी दोनों समय खुल सकेंगे। अब-तक दोपहर दो बजे तक ही इनके खोलने की अनुमति थी। गौरतलब हो कि छह फरवरी से ही राज्य में लागू अधिकांश पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी कक्षा आठ तक के स्कूलों-कोचिंगों, सिनेमा हॉल आदि में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने का निर्णय था, पर अब ये सभी भी सामान्य रूप से खुल सकेंगी। वहीं सभी दुकानें और प्रतिष्ठान पूर्व की भांति सामान्य रूप से खुलेंगे। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय भी सामान्य रूप से पहले ही खोलने की अनुमति दी गई थी। 

अखिलेश का बसपा पर निशाना, बोले- कुछ दल आंबेडकर के रास्ते से भटके, केवल सपा को रोकना उनका मकसद

Advertisement
Next Article