W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में महागठबंधन का CM फेस तय! तेजस्वी यादव के नाम पर लगी मुहर

12:38 PM Oct 23, 2025 IST | Amit Kumar
बिहार में महागठबंधन का cm फेस तय  तेजस्वी यादव के नाम पर लगी मुहर
Bihar Grand Alliance CM Face, photo (social media)
Advertisement

Bihar Grand Alliance CM Face: पटना में महागठबंधन (INDIA गठबंधन) की एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता एक मंच पर दिखाई दिए। मंच पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई-एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी, कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत और कई अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

Bihar Grand Alliance CM Face: तेजस्वी यादव के नाम पर लगी मुहर

मंच पर लगे पोस्टरों में भी सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर थी। इससे पहले तेजस्वी और अशोक गहलोत के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई थी, जिसके बाद यह फैसला तय हुआ। सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है और महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगा। हालांकि कुछ सीटों पर “फ्रेंडली फाइट” यानी सहयोगी दलों के बीच मुकाबला संभव है, लेकिन ज्यादातर सीटों पर एक ही साझा उम्मीदवार होगा।

Bihar Grand Alliance: मुकेश सहनी का बीजेपी पर हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस पल का साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने उनके विधायकों को तोड़ दिया था, और उसी समय उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी को जवाब नहीं देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे। अब वक्त आ गया है कि महागठबंधन मिलकर बिहार में अपनी सरकार बनाए और बीजेपी को राज्य से बाहर करे।

Bihar Elections 2025: ‘INDIA गठबंधन पूरी तरह एकजुट’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि INDIA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और आने वाले चुनाव में बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। वहीं, दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार महागठबंधन में सात दल हैं और जनता सरकार बदलने के मूड में है। उन्होंने कहा, “बदलो सरकार, बदलो बिहार” का नारा पूरे राज्य में गूंज रहा है।

Bihar Grand Alliance CM Face
Bihar Grand Alliance CM Face, photo (social media)

 ‘लोकतंत्र खतरे में’

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देश और बिहार दोनों जगह लोकतंत्र पर संकट है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है और चुनाव आयोग पर लोगों का भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ और भ्रम फैलाकर चुनाव जीतती है।

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

महागठबंधन के कुल 252 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि विधानसभा की सीटें 243 हैं। इनमें आरजेडी के 143, कांग्रेस के 61, सीपीआई-एमएल के 20, सीपीआई के 9, सीपीएम के 4 और वीआईपी पार्टी के 15 उम्मीदवार हैं। कुछ सीटों जैसे सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, लालगंज और नरकटियागंज पर आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

Bihar Grand Alliance CM Face
Bihar Grand Alliance CM Face, photo (social media)

BJP और पप्पू यादव की प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पोस्टर से राहुल गांधी की तस्वीर गायब होने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की “एहसियत” दिखा दी गई है और अब आरजेडी राहुल गांधी को बोझ समझ रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास न कोई दिशा है, न कोई विज़न। वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर नहीं होना गलत है। उनका कहना था कि बिहार में जीत राहुल गांधी के चेहरे पर ही मिल सकती है, इसलिए उनका चेहरा पोस्टर पर प्रमुखता से होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ’20 महीने में हर परिवार को सरकारी नौकरी…’, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने फिर दोहराई अपनी बात

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×