For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: वीर बाल दिवस के अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे Hardeep Singh Puri

03:22 PM Dec 26, 2023 IST | Prakash Sha
bihar  वीर बाल दिवस के अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे hardeep singh puri

वीर बाल दिवस के सम्मान में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने यहां स्थित पटना साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की।

Highlights:

  • वीर बाल दिवस बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • दिन प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की
  • मोदी जी के नेतृत्व में, हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं- Hardeep Singh Puri

वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्ष जनवरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में एकमात्र सिख मंत्री पुरी ने सिखों के दसवें गुरु के जन्म स्थल के दर्शन करने के बाद कहा, मैं इस अवसर पर यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आवास और शहरी मामलों के मंत्री तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने देश की प्रभावशाली आर्थिक संभावनाओं के बारे में कहा, मोदी जी के नेतृत्व में, हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। बहुत जल्दी हम शीर्ष तीन में शामिल होंगे।

 

बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुद्वारा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम इतिहास बनाने की कगार पर हैं। भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की आशा रखता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prakash Sha

View all posts

Journalist

Advertisement
×