For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार: तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

तेज रफ्तार वाहन ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को रौंदा

11:07 AM Jun 12, 2025 IST | IANS

तेज रफ्तार वाहन ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को रौंदा

बिहार  तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर  तीन पुलिसकर्मी घायल

पटना में तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। ड्राइवर फरार है, लेकिन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कार की पहचान कर ली है और जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की अत्यधिक गति हादसे का कारण बनी।

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात को श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बारे में एसएसपी अवकाश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक तेज रफ्तार वाहन ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर फरार है। पुलिस की मानें तो इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, कार की पहचान कर ली गई है और जल्द ही रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह महज एक हादसा था या इसे जानबूझकर अंजाम दिया गया था। हालांकि, इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। ड्राइवर को पकड़ने के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अब तक कई कैमरे खंगाले भी जा चुके हैं। लेकिन, अभी तक कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके।

बिहार के सासाराम में ASI को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, रंगेहाथ पकड़ा

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए यह हादसा हो गया। अगर गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं होती, तो इस तरह की स्थिति पैदा ही नहीं होती। अस्पताल का कहना है कि इस हादसे में घायल हुए दो लोगों की हालत अब स्थिर है। वे खतरे से पूरी तरह से बाहर आ चुके हैं। घायल पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और दो पुलिस कांस्टेबल हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×