For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: अवैध शराब का भंडाफोड़, बिहार पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को दबोचा, एक की मौत

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अवैध शराब माफिया गुट से मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई।

02:39 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अवैध शराब माफिया गुट से मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई।

bihar  अवैध शराब का भंडाफोड़  बिहार पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को दबोचा  एक की मौत
बिहार के चंपारण जिले में पुलिस और शराब कारोबारी गिरोह में भारी मुठभेड़ हो गई जिसके चलते इस हिंसा में एक अपराधी की कथित तौर से मौत हो गई । यह मुठभेड़ रविवार देर रात श्रीनगर थाना क्षेत्र के पास घटित हुई है। वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस को किसी तरह की क्षति नहीं हुई है।
Advertisement
पुलिस और शराब कारोबारी में हुई फायरिंग
मिला जानकारी के मुताबिक पता चला कि पुलिस को इसकी सूत्रों के जानकारी मिली थी कि बिहार के गंडक नदी के दियारा क्षेत्र के चैनपट्टी इलाकें में शराब की बड़ी तादाद में एक बड़ी खेप आने वाली है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने गंडक नदी में छापेमारी करने पहुंच गई। इसी दौरान दूसरे गुटों ने पुलिस पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।
बिहार में पुलिस और शराब कारोबारी गिरोह में मुठभेड़, एक की मौत
Advertisement
 मुठभेड़ में एक की मौत
उल्लेखनीय है कि बिहार के चंपारण जिले में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था । इसी सूचना पुलिस को मिलते ही आरोपियों को खदेड़ने की योजना बनाई गई और  जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो अवैध कारोबारियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी । यह शराब कारोबी बिहार के कई हिस्सों में भारी मात्रा में शराब की सप्लाई करते थे। इस पूरे मामले का छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×