Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar: दीपावली के मद्देनजर अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बर्न केस के लिए बेड सुरक्षित

बिहार: दीपावली के दौरान बर्न केस के लिए अस्पतालों में चौबीस घंटे मेडिकल टीम की तैनाती

10:03 AM Oct 30, 2024 IST | Pannelal Gupta

बिहार: दीपावली के दौरान बर्न केस के लिए अस्पतालों में चौबीस घंटे मेडिकल टीम की तैनाती

Bihar: समस्तीपुर सदर अस्पताल में दीपावली के दौरान पटाखों से जलने की घटनाओं की आशंका को ध्यान में रख बेड संख्या बढ़ाई गई है। समस्तीपुर के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने इसे लेकर बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। दीपावली को लेकर बिहार का चिकित्सा विभाग अलर्ट है।

Advertisement

चौबीस घंटे डॉक्टर समेत मेडिकल टीम की ड्यूटी

त्यौहार के दिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दीपावली के दिन पटाखे या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण होने वाले हादसों की आशंका को देखते हुए समस्तीपुर में सदर अस्पताल प्रशासन ने चौबीस घंटों के लिए डॉक्टर समेत मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की है। इमरजेंसी बेडों के साथ ही चार अलग से बेड भी सुनिश्चित किए गए हैं।

दीपावली पर अस्पतालों में खास व्यवस्था

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि दीपावली के दिन पटाखों की वजह से जलने की घटनाओं को देखते हुए यह तैयारी की है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा का भंडारण भी कर लिया गया है। अगर उस दिन बर्न केस सामने आता है, तो उसके लिए पर्याप्त मात्रा में बेड्स की व्यवस्था की गई है।

इमरजेंसी डॉक्टरों की तैनाती

नागमणि राज ने बताया कि बर्न केस के लिए सिल्वर सल्फा डायजिन, टीटी, बैंडेज पट्टी बेटाडिन लोशन, पेनकिलर आदि दवाओं को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक कर लिया गया है। दीपावली के दिन से लेकर अगले तीन दिनों तक लगातार इमरजेंसी डॉक्टरों की तैनाती होगी और इसके अलावा तीन डॉक्टरों की अलग-अलग टीम भी मौजूद रहेगी। त्यौहार के वक्त सामान्य बर्न केस से लेकर गंभीर मरीजों के ट्रीटमेंट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

नागमणि राज ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम दीपावली पर सतर्क हैं। कई टीमें हैं, जिसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर हैं और एंबुलेंस भी उपलब्ध है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article