Bihar : 3-4 सितंबर को पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक
बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3-4 सितंबर को पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।
02:13 AM Aug 22, 2022 IST | Desk Team
बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3-4 सितंबर को पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा, ‘‘तीन सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और इसके एक दिन बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।’’सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी ने नौ अगस्त को एक राजनीतिक निर्णय लिया और इसे शीर्ष निर्णय लेने वाले निकायों द्वारा अनुमोदित करने की आवश्यकता है। इसलिए यह एजेंडे में होगा।’’
Advertisement
इससे पहले 9 अगस्त को नीतीश कुमार के आवास पर हुई थी बैठक
जदयू के सभी सांसदों और विधायकों की एक बैठक नौ अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई थी और इसके बाद कुमार ने राजग के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था। नाटकीय घटनाक्रम के दिन विपक्षी महागठबंधन ने नीतीश को अपना नेता घोषित किया था, जिसमें राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।नीतीश ने एक दिन बाद मुख्यमंत्री के तौर पर फिर से शपथ ली और उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी थी।
Advertisement