टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बिहार: उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद JDU का बयान, कहा- देखेंगे कहां गलती हुई

जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा।

05:51 AM Oct 26, 2019 IST | Desk Team

जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा।

बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा। 
नारायण सिंह ने इस संबंध में सवालों के जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि निश्चित तौर पर हम इसकी समीक्षा करेंगे। हम सबकी राय ले रहे हैं कि गलती कहां हुई है ‘उम्मीदवारों के चयन में या फिर कार्यकर्ता उदासीन थे।’ इससे पहले परिणाम आने के बाद पार्टी प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, “जनता मालिक होती है… मैं पहले ही कह चुका हूं… जब भी उपचुनाव में हम कम सीटों पर जीतते हैं तब सामान्य चुनाव में हमारी सीटें बढ़ जाती हैं….. यह पहले से होता रहा है।”

AIMIM की जीत पर बोले गिरिराज सिंह- बिहार की सामाजिक समरसता के लिए खतरा

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर हुए उपचुनाव में जदयू ने अपनी चार में से तीन सीटें गंवा दी हैं। चौथी सीट पर भी उसे बेहद मामूली अंतर से जीत मिली है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article