Bihar Jeevika Vacancy 2025: जानें कितने पदों पर निकली भर्ती?
Bihar Jeevika Vacancy 2025:: बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने जीविका भर्ती 2025 के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया में ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, लेखाकार, ऑफिस असिस्टेंट और आईटी एक्जीक्यूटिव सहित कई पद शामिल हैं।
Bihar Jeevika Vacancy 2025: कुल खाली पद
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2747 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 2706 नए पद और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं।
Bihar Jeevika Vacancy 2025: आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार BRLPS की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Jeevika Vacancy 2025 Qualifications
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। हर पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता हो सकती है, जो विस्तृत अधिसूचना में दी गई है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), टाइपिंग टेस्ट (कुछ पदों के लिए) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
क्या है BRLPS?
बीआरएलपीएस बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अधीन एक स्वायत्त संस्था है। इसे राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत "जीविका" परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका उद्देश्य बिहार के सभी 38 जिलों के 534 प्रखंडों में ग्रामीण महिलाओं और परिवारों को स्वरोजगार और आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
Bihar Jeevika Vacancy 2025: जरूरी बातें संक्षेप में
- कुल पद: 2747
- आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025
- आवेदन माध्यम: ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट: brlps.in
- योग्यता: स्नातक/परास्नातक BA/MA
- चयन प्रक्रिया: CBT टाइपिंग टेस्ट दस्तावेज़ सत्यापन
इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर लें और भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
Bihar Chunav 2025: महागठबंधन की बड़ी बैठक आज, मुख्यमंत्री फेस की रेस में इनका नाम सबसे आगे
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है.सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को मजबूत बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज, 30 जुलाई को इंडिया महागठबंधन की एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक RJD के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से सीएम फेस के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लग सकती है।
Bihar Chunav 2025: सीएम नीतीश लगातार कर रहे लाभकारी ऐलान
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनावी मोर्चे पर बड़ा ऐलान किया है। चुनाव से पहले वह एक बार फिर सत्ता में बने रहने के लिए राज्य की जनता के लिए लगातार कई बड़े लाभकारी ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की है। इस फैसले को चुनाव से पहले सरकार की जनसंपर्क नीति और महिलाओं को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
सीएम नीतीश के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की हमारी इस मांग के सामने भी झुकना ही पड़ा। “यहाँ सरकार ने चालाकी करते हुए हमारी इस मांग को पूर्णरूपेण लागू नहीं किया। इनको प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय मिलना चाहिए। हम इन्हें मानदेय देंगे।”