Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar : खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बिहार के चर्चित खान सर की तबीयत बिगड़ गई है।

01:10 AM Dec 07, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

बिहार के चर्चित खान सर की तबीयत बिगड़ गई है।

Bihar: बिहार के चर्चित शिक्षाविद और अपनी अलग शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Advertisement

थकान और तनाव के कारण तबीयत बिगड़ी

छात्रों में बेहद लोकप्रिय खान सर की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद छात्र उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का वे समर्थन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अत्यधिक थकान और तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।

छात्रों के आंदोलन में खानसर का खुला समर्थन

खान सर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी और छात्रों के आंदोलन में खुलकर समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। खान सर शुक्रवार के आंदोलन में भी शामिल हुए। इस बीच खबर आई कि पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने साफ कर दिया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

डिहाइड्रेशन फीवर और थकान के कारण खान सर की तबीयत खराब हो गई। खान सर अभी प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। हॉस्पिटल में भर्ती खान सर का फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें खान को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और ऑक्सीजन भी लगाया गया है।

Advertisement
Next Article