एक्सरसाइज करते हुए गिर पड़ीं आमिर खान की बेटी इरा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ये एक जिम वीडियो है जिसमे एक्सरसाइज करते-करते इरा खान आखिर में बैलेंस नहीं बना पाती और गिर जाती है। इस वीडियो में इरा काफी टोंड बॉडी में नजर आ रही है।
09:12 AM Sep 29, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है और बीते दिनों ये खबर भी आयी थी कि जल्द डायरेक्शनल डेब्यू कर सकती है। बीते दिनों इरा ने अंग्रेजी नाटक ‘यूरिपिड्स मेडिया’ की मेकिंग के डायरेक्शन से काफी चर्चा बटोरी थी।
Advertisement

Advertisement
इरा कोई खास लगाव नहीं है और वो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरियां बनाकर चलती है पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आये दिन इरा अपने वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। हाल ही में इरा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे वो वर्क आउट करती नजर आ रही है।

ये एक जिम वीडियो है जिसमे एक्सरसाइज करते-करते इरा आखिर में बैलेंस नहीं बना पाती और गिर जाती है। इस वीडियो में इरा काफी टोंड बॉडी में नजर आ रही है। अपने वीडियो में इरा बता रही है की वो फिटनेस फ्रिक है।

जिम वेयर पहने इरा इस वीडियो में खास एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। इस वीडियो में इरा पोल पर लटकी हुई नजर आ रही है और उनका ट्रेनर एक डंडा पकडे उनके इर्द-गिर्द घुमा रहा। डंडे से बचने के लिए इरा काफी कोशिश करती दिखाई दे रही है।
लेकिन आखिर में इरा का बैलंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाती हैं। हालांकि, इरा ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि उन्हें चोट नहीं लगी है और वो बिलकुल ठीक है।
कुछ समय पहले इरा अपने कथित बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ डांस वीडियो शेयर करके भी काफी चर्चा में आयी थी। इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किये है जिसमे वो मिशाल कृपलानी के साथ नजर आ रही है।

Advertisement