Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : भागलपुर में पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, जांच जारी

भागलपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं

12:18 PM Feb 23, 2022 IST | Desk Team

भागलपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं

बिहार के भागलपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। यह बरामदगी इशाकचक थाना क्षेत्र में हुई है। इस मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी के दो पुत्रों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नालंदा जिला बल में तैनात पुलिसकर्मी मुहम्मद ताज करीम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किया है।
Advertisement
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहपुरा क्षेत्र में ताज करीम के घर कई अवैध हथियार जमा किए जा रहे हैं। इसी आधार पर छापेमारी की गई। इशाकचक के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 70 गोली, बंदूक, पिस्तौल, एयर गन के अलावा हैंड ग्रिनेड जैसा दिखने वाला एक लाइटर भी बरामद किया है।
छानबीन में जुटी है पुलिस 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान ताज करीम के दो बेटों मोहम्मद अहमद और मोहम्मद फहद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार जमा करने का उद्देश्य क्या है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
Advertisement
Next Article