Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने 12 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, सवर्णों पर जताया भरोसा

बीजेपी ने छह पुराने चेहरों पर फिर से विश्वास जताते हुए फिर से चुनावी मैदान में उतारा है जबकि तीन सीटिंग एमएलसी का टिकट काट दिया गया है।

12:00 PM Mar 12, 2022 IST | Desk Team

बीजेपी ने छह पुराने चेहरों पर फिर से विश्वास जताते हुए फिर से चुनावी मैदान में उतारा है जबकि तीन सीटिंग एमएलसी का टिकट काट दिया गया है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तहत बीजेपी ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में अपने कोटे की 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बीजेपी की ओर से जारी सूची में पार्टी ने अपने परंपरागत वोट बैंक सवर्णों पर ही भरोसा जताया है।
Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में पांच राजपूत समाज के है, जबकि 4 वैश्य, 2 भूमिहार और 1 ब्राह्मण समाज के लोग हैं। बीजेपी ने छह पुराने चेहरों पर फिर से विश्वास जताते हुए फिर से चुनावी मैदान में उतारा है जबकि तीन सीटिंग एमएलसी का टिकट काट दिया गया है। 

मोदी की नीति और योगी की रीति को जनता ने स्वीकारा, परिवारवाद को नकारा: संजय जायसवाल

पार्टी ने सच्चिदानंद राय, आदित्य पांडेय और टुन्ना जी पांडेय का टिकट काट दिया है। वैसे, टुन्ना जी पांडेय पहले ही बीजेपी छोड़ चुके हैं। बीजेपी ने संतोष सिंह, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, नूतन सिंह (लोजपा से बीजेपी में आई), दिलीप जायसवाल और अशोक अग्रवाल पर फिर से भरोसा जताया है। 
बीजेपी ने इस चुनाव में औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष सिंह, सारण से धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीवान से मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से डॉ. तरुण कुमार, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, सहरसा-मधेपुरा- सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया किशनगंज से डॉ. दिलीप जायसवाल व कटिहार से अशोक अग्रवाल प्रत्याशी बनाए हैं। 
इस चुनाव के लिए मतदाता 4 अप्रैल को वोट डालेंगे जबकि 7 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी। एनडीए में शामिल जदयू को 11 सीटें मिली है जबकि बीजेपी के हिस्से 13 सीटें आई थी। बीजेपी ने अपने कोटे की एक सीट सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को दे दी है।
Advertisement
Next Article