बिहार महागठबंधन केन्द्र मे कमजोर सरकार लाने का मंसूबा पाल रहा है : सुशील मोदी
दाम ढाई महीनों में 14 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए और जर्मनी को पीछे छोड़ कर भारतीय शेयर बाजार दुनिया का सातवां पूंजी बाजार बन गया।
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए के घटक दलों में बिहार की 40 संसदीय सीटों पर चुनाव लडऩे का समझौता जितने सद्भाव परस्पर विश्वास और सम्मान पर आधारित है, उससे सभी सीटें जीतने का हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। इस पर उन लोगों की छाती फट रही है, जो लोकसभा चुनाव में एनडीए को हरा कर विकास की धार कुंद करने और देश के दुश्मनों को खुश करने के लिए केंद्र में कमजोर सरकार लाने का खतरनाक मंसूबा पाल रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 17 उत्पादों और 6 सेवाओं पर कर की दर कम कर दी। टीवी, कम्पूटर सहित 23 जरूरी वस्तुएं पहली जनवरी से सस्ती हो रही हैं। पेट्रोल के दाम ढाई महीनों में 14 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए और जर्मनी को पीछे छोड़ कर भारतीय शेयर बाजार दुनिया का सातवां पूंजी बाजार बन गया। जो लोग 10 लाख करोड़ रुपये के एनपीए के साथ बैंकों को खोखला कर गए, उनसे अर्थव्यवस्था की मजबूती देखी नहीं जा रही है।